DC राणा ने किया आह्वान-गड़बड़ाए लिंगानुपात को सुधारने के लिए जागरूकता गतिविधियां बढ़ाई जाएं
-
विशेष निगरानी तंत्र स्थापित करने के निर्देश देने के साथ कही गर्ल चाइल्ड फ्रैंडली पंचायतों को सम्मानित करने की बात
राजेन्द्र ठाकुर/चंबा
चंबा के उपायुक्त दुनीचंद राणा (DC Chamba DC Rana) ने ज़िले में गड़बड़ाए लिंगानुपात वाले गांवों में निर्धारित लक्ष्य हासिल करने के लिए सभी हितधारकों की सक्रिय भागीदारी एवं समन्वित प्रयासों में बढ़ोतरी की आवश्यकता जताई है। ये निर्देश उपायुक्त ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तत्वावधान में ज़िला स्तर पर कार्यान्वित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक में दिए।
‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’योजना के प्रभावी कार्यान्वयन को लेकर डीसी राणा ने विशेषकर कम लिंगानुपात वाली ग्राम पंचायतों में जानकारी एवं जागरूकता संबंधित गतिविधियों को और अधिक बढ़ाने के निर्देश जारी किए। कम लिंगानुपात पर चिंता जाहिर करते हुए उपायुक्त ने समन्वय आधारित विशेष निगरानी तंत्र स्थापित करने को कहा। उन्होंने गर्भवती महिलाओं की समुचित देखभाल और प्रसवपूर्व स्वास्थ्य जांच सुनिचित बनाने के निर्देश भी दिए।
उपायुक्त ने कहा कि समाज में बेटे और बेटियों के बीच भेदभाव की मानसिकता में सकारात्मक बदलाव लाना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। ज़िला स्तर पर लैंगिक असंतुलन को दूर करने के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता से कार्य करने के साथ-साथ लड़कियों की शिक्षा, सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों को लेकर भी उन्होंने आवश्यक कदम उठाने के निर्देश जारी किए।
ज़िले में पीसी एंड पीएनडीटी अधिनियम सहित अन्य सभी कानूनी प्रावधानों के प्रभावी कार्यान्वयन एवं लोगों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर देते हुए उपायुक्त ने गर्ल चाइल्ड फ्रैंडली पंचायतों को सम्मानित करने को भी कहा। साथ ही अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष पर आयोजित होने वाले ज़िला स्तरीय कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को विशेष तौर पर सम्मानित करने का निर्णय भी बैठक में लिया गया। उपायुक्त ने यह निर्देश भी दिए की अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में महिलाओं एवं बेटियों के सशक्तिकरण की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुरुषों को भी सम्मानित किया जाए।
उधर, आंगनवाड़ी केंद्रों और पूर्व पोषाहार से संबंधित विषयों पर समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने प्रारंभिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आंगनवाड़ी केंद्रों को प्राथमिक विद्यालय के साथ संयुक्त रूप से शुरू करने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा। उन्होंने उत्कृष्ट आंगनवाड़ी केंद्रों की सूची उपलब्ध करवाने के निर्देश भी जारी किए। इस दौरान पोषण अभियान, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, बेटी है अनमोल योजना, बाल-संरक्षण इकाई, मदर टेरेसा असहाय सबल योजना, विधवा पुनर्विवाह योजना व प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत अर्जित उपलब्धियों की समीक्षा भी की गई।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा, भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रोबेशनर अधिकारी ईशांत जसवाल, उप पुलिस अधिक्षक अजय ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कपिल शर्मा, ज़िला कार्यक्रम अधिकारी राकेश चौधरी, ज़िला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह, ज़िला कल्याण अधिकारी अनिल पुरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।