राजेन्द्र ठाकुर/चंबा
पुलिस ने एक युवक को डेढ़ किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ नशा तस्करी विरोधी अधिनियम में आपराधिक केस दर्ज करके पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया युवक स्थानीय निवासी है। फिलहाल उससे पूछताछ का क्रम जारी है कि वह नशे की खेप कहां से लाया था और कहां ले जा रहा था। इतना ही नहीं, यह कितने वक्त से नशे के कारोबार से जुड़ा है, यह भी जांच का विषय है।
आरोपी की पहचान सलूणी तहसील में पड़ते भड़ेला के सुनील कुमार के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार चंबा पुलिस की एसआईयू टीम ने चंबा-सलूणी-किहार मार्ग पर नाका लगा रखा था। इसी दौरान सलूणी की ओर से पैदल आ रहे एक युवक को रोका गया तो वह संदिग्ध तरह की हरकतें करने लग गया। टीम ने जब युवक की तलाशी ली तो उसके कब्जे से डेढ़ किलो चरस बरामद की गई। पुलिस टीम ने आरोपी युवक को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार करने के साथ उसके खिलाफ किहार थाने में एनडीपीएस एक्ट के उल्लंघन में आपराधिक मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।