विधायक नीरज नैय्यर ने मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित, 20 लाख से बने परीक्षा भवन का किया उद्घाटन
-
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चनेड़ और करियां में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित
राजेन्द्र ठाकुर/चंबा
चंबा के विधायक नीरज नैय्यर ने सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चनेड और करियां के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में शिरकत की। मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए विधायक ने यहां स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया और 20 लाख रुपए से नवनिर्मित परीक्षा भवन का विधिवत शुभारंभ किया। समारोह में एक ओर विद्यार्थियों में भारी उत्साह था, अभिभावकों ने भी भारी संख्या में भाग लिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक नीरज नैय्यर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चनेड में बीस लाख से नवनिर्मित परीक्षा भवन का विधिवत शुभारंभ किया। भवन में बच्चों को उचित शिक्षा प्रदान करवाने के लिए स्मार्ट कक्षाओं की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि शिक्षक की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका छात्रों को प्रेरित करना है। विद्यार्थी अपने शिक्षक को एक आदर्श रूप में देखकर उनके जैसा बनने का प्रयास करते हैं। इस प्रकार यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हर शिक्षक विद्यार्थियों पर एक सकारात्मक प्रभाव को छोड़े। उन्होंने बच्चों को नशे से दूर रहने और पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद प्रतिस्पर्धाओं में बढ़-चढ़कर भाग लेने का संदेश दिया।
विधायक नीरज नैय्यर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चनेड में चल रही विभिन्न समस्याओं का समाधान के लिए भी आश्वस्त किया। स्कूल में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चनेड और करियां को 11-11 हजार रुपए प्रदान करने की घोषणा की। इससे पहले प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चनेड़ संजीव ठाकुर और प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करियां सुरेखा शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और स्कूल की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। बाद में अतिथि वक्तव्य में विधायक नीरज नैय्यर ने कहा कि प्रदेश सरकार निराश्रित बच्चों के लिए अभिभावक बनकर सामने आई है और हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने का कार्य कर अनाथ बच्चों को हर सुख-सुविधा देने की जिम्मेदारी ली है।
ये गणमान्य जन रहे कार्यक्रम में उपस्थित
इस अवसर पर ब्लॉक कॉन्ग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करतार सिंह, महासचिव मनोज कुमार, राज्य किसान कॉन्ग्रेस के उपाध्यक्ष सुदर्शन ठाकुर, प्रधान ग्राम पंचायत भनौता अनुज ठाकुर, डिप्टी डीईओ उमाकांत, खंड विकास अधिकारी कार्यवाहक राजकुमार, सहायक अभियंता विद्युत विभाग अजय कुमार, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग मीत शर्मा, प्रवक्ता संगीत गुलशन पाल और साथ लगती पंचायतों के प्रतिनिधियों सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।