बारगाह में बनने वाले इनडोर स्टेडियम स्थल का DC रेपसवाल ने किया निरीक्षण
राजेन्द्र ठाकुर/चम्बा
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने पुलिस मैदान बारगाह में निर्मित होने वाले इनडोर स्टेडियम स्थल का दौरा कर उपलब्ध करवाई गई भूमि का विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ संयुक्त निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इनडोर स्टेडियम के निर्माण के लिए अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता बारे विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने उप मंडल अधिकारी (नागरिक), राजस्व विभाग और ज़िला खेल अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि इनडोर स्टेडियम के निर्माण के लिए जो अतिरिक्त भूमि की आवश्यक है उसे चिह्नित कर पुलिस विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सभी औपचारिकताओं को शीघ्र पूर्ण किया जाए।
गौरतलब है कि जिला मुख्यालय के पुलिस मैदान बारगाह के साथ इनडोर स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। स्टेडियम में बैडमिंटन, कबड्डी, योग, बॉक्सिंग और कुश्ती के अलावा स्विमिंग पूल की भी व्यवस्था उपलब्ध होगी। उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने इस जगह का निरीक्षण किया तो इस अवसर पर उनके साथ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, एसडीएम चंबा प्रियांशु खाती, जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी रूपेश कुमार, अधिशासी अभियंता (कार्यवाहक) लोक निर्माण दिनेश कुमार, नायव तहसीलदार बलदेव राज सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।