26वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू; 14 शिक्षा खंडों के 1200 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा
चम्बा (राजेन्द्र ठाकुर). ऐतिहासिक चंबा चौगान में शुक्रवार को प्राथमिक स्कूलों की चार दिवसीय 26वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक सुमन कुमार मिन्हास ने प्रतियोगिता के शुभारंभ मौके पर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित दर्ज करवाई। उन्होंने ध्वजारोहण करने की रस्म अदायगी के साथ ही छात्र खिलाड़ियों के मार्च-पास्ट की सलामी भी ली।
उन्होंने खिलाड़ियों से प्रतियोगिता में खेल भावना से खेलने का आहवान किया। इससे पहले प्रतियोगिता आयोजन समिति ने मुख्य अतिथि को शॉल व टोपी पहनाकर और स्मृति चिह्न भेंट करके सम्मानित भी किया।
इस चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, खो-खो, कबड्डी और एथलेटिक्स के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मुकाबले करवाए जाएंगे। प्रतियोगिता के शुभारम मौके पर छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। इस चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में चंबा जिला के 14 शिक्षा खंडों के करीब 1200 छात्र खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।