चम्बा में डेढ़ महीना Beti Bachao-Beti Padhao को समर्पित; योजना के 10 साल पूरे होने पर DC ने किया ऐलान
राजेन्द्र ठाकुर/चम्बा
हिमाचल प्रदेश के चम्बा में बुधवार 22 जनवरी से ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ पर विशेष अभियान की शुरुआत हो गई, जिसके अंतर्गत अगले डेढ़ महीने तक विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इस बारे में उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने बताया कि यह विशेष अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के 10 साल पूरे हो जाने के उपलक्ष्य में चलाया जाएगा।
दरअसल, उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने यह जानकारी मंगलवार को अपने कार्यालय के सभागार में आयोजित एक समीक्षा बैठक में सांझा की। उन्होंने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूरे हो जाने के उपलक्ष्य पर जिले में 22 जनवरी से 8 मार्च तक विशेष जागरूकता अभियान का आयोजन किया जाएगा। गतिविधियों की निरंतरता की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को प्रभातफेरी के आयोजन एवं सुबह 11 बजे बचत भवन से हस्ताक्षर एवं शपथ ग्रहण समारोह के साथ अभियान का शुभारंभ होगा। इसके बाद बुधवार को इस अभियान की शुरुआत हो चुकी है।
कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी आर आर भारद्वाज ने जिलाधीश महोदय को शॉल और टोपी देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत सुनील आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के समूह ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि यह एक परिवर्तनकारी और जन-शक्ति से संचालित पहल बन गई है। इसमें समाज के सभी वर्गों के लोगों की भागीदारी रही है। ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान लैंगिक भेदभाव को दूर करने और बालिकाओं को सशक्त बनाने में सहायक रहा है। इस पहल से कम बाल लिंगानुपात वाले ब्लाक में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। उन्होंने इस अभियान को जमीनी स्तर पर सशक्त बनाने वाले सभी हितधारकों की सराहना की।
इसके अलावा उपायुक्त ने बताया इस विशेष अभियान को सफल बनाने के लिए जिले में 8 मार्च तक रोज जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ताओं सहित पंचायती राज राज प्रतिनिधियों सहित स्वैच्छिक संगठनों की भी सक्रिय भूमिका को सुनिश्चित बनाने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए।
उन्होंने बालिकाओं की व्यक्तिगत स्वच्छता से संबंधित प्रभावी जागरूकता गतिविधियों के आयोजन को लेकर विद्यालय स्तर पर प्रार्थना सभा के दौरान विशेष सत्र आयोजित करने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी निर्देश दिए कि 28 जनवरी और फरवरी को सभी शिक्षण संस्थानों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से ज़िला कार्यक्रम अधिकारी को जागरूकता सामग्री उपलब्ध करवाने को निर्देशित किया। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को शिक्षण संस्थानों में स्थापित सैनेटरी पैड मशीनों और इंसीनरेटर को सुचारू बनाए रखने को कहा। उन्होंने जागरूकता कार्यक्रमों की शृंखला के तहत किशोरियों के मानसिक स्वास्थ्य, पौधारोपण गतिविधियां , पीसीपीएनडीटी अधिनियम की जानकारी प्रदान करने के साथ सभी शिक्षण संस्थानों में महिला हैल्पलाइन 181 और चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की जानकारी भी सुनिश्चित बनाने को कहा।
गणतंत्र दिवस पर होनहार बेटियां और पुलिस वालों होंगे सम्मानित
इसके अलावा मुकेश रेपसवाल ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर चम्बा के ऐतिहासिक चौगान में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह में कक्षा दसवीं और 12वीं की मैरिट में आने वाली छात्राओं को सम्मानित करने के साथ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान में विशेष योगदान देने वाले पुलिस कर्मी भी सम्मानित होंगे।
कार्यक्रम में इन्होंने भी रखे विचार
इस दौरान सैनिक कल्याण वेलफेयर बोर्ड की उपनिदेशक रि. कैप्टन अनुमेघा पराशर ने अपने अनुभव शेयर किए। साथ ही इस अभियान को आगे बढ़ाने में सहयोग देने की बात कही। महिला पुलिस थाना चम्बा की प्रभारी रजनी ने घरेलु हिंसा और बाल विवाह पर चर्चा की। जागोरी संस्था से उमा देवी ने मासिक धर्म के प्रति गलत धरनाओं तथा इसके खंडन पर विशेष जानकारी दी। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा वर्कर ने एक रैली का आयोजन भी किया। जो बचत भवन से शुरू हो कर अस्पताल होते हुए सर्कट हॉउस में समाप्त हुई। इस दौरान शिक्षा उपनिदेशक भाग सिंह, ओएसडी शिक्षा विभाग उमाकांत, डीएसपी जितेंद्र, जिला रोजगार अधिकारी अरविन्द चौहान, जिला मिशन समन्वयक मनोहर नाथ, जिला समन्वयक पोषण विकास शर्मा, अरुण चौहान, ज्योति, तनु महाजन, वृत पर्यवेक्षक व आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता मौजूद रही।