‘मॉनसून से पहले चम्बा में भारी बारिश और लैंड स्लाइड; हालात राहत दल के नियंत्रण में’
चम्बा के पुलिस ग्राउंड में हुई आठवीं राज्य स्तरीय मैगा मॉक एक्सरसाइज, DC रेपसवाल ने लिया जायजा
राजेन्द्र ठाकुर/चम्बा
एक ओर गर्मी से झुलस रहे देश के मैदानी भाग मॉनसून की राह देख रहे हैं, वहीं हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में मॉनसून से पहले ही बादल बाबा इतने गुस्से में दिखे कि पहले अथाह जल बरसा और इसकी वजह से जिलेभर में कई जगह लैंड स्लाइड ने हालात बिगाड़ दिए। इन हालात से निपटने के लिए पुलिस, होमगार्ड, सीआईएसएफ,एनसीसी, स्काउट्स एंड गाइड के अलावा विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने जी-जान की बाजी लगा दी। इन्हीं अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप हालात काबू में हैं।
हालात से निपटने के लिए पुलिस मैदान बारगाह में स्टेजिंग एरिया, रिलीफ एवं मैडिकल कैंप तक के सारे इंतजाम किए गए। परेल घार, शीतल पुल के समीप माई का बाग, पक्का टाला के समीप साल खड्ड, चमेरा पावर स्टेशन-2 के समीप होटल एरीना और क्याणी-राजपुरा गांव में राहत एवं बचाव कार्य दर्शाए गए। इस दौरान हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा विशेष बसों का भी इंतजाम किया गया। इतना ही नहीं, उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपसवाल ने खुद व्यवस्था का जायजा लिया।
राज्य स्तर की मैगा मॉक ड्रिल थी ये
बता देना जरूरी है कि हकीकत में ऐसा कुछ नहीं हुआ है, यह तो हालात से निपटने की तैयारी का एक हिस्सा था। दरअसल, चम्बा के पुलिस ग्राउंड में गुरुवार को आठवीं राज्य स्तरीय मैगा मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया गया।
इसका जायजा लेने पहुंचे उपायुक्त रेपसवाल ने कहा कि चम्बा में आयोजित राज्य स्तरीय मॉक ड्रिल में आपदा से निपटने का हर तरह का अभ्यास यहां करवाया जा रहा है। बीते दिनों जिस तरह से पूरे प्रदेश में आपदा आई थी, जिसमें चम्बा भी अछूता नहीं रहा था। भविष्य में इस तरह की आपदा अगर कोई और आती है तो उससे निपटने के लिए ऐसी-ऐसी मॉक ड्रिल काफी कारगर सिद्ध होती हैं।