विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया रहेंगे चम्बा प्रवास पर; ये है 12 से 15 फरवरी तक का शैड्यूल
![](https://www.shabdachakra.com/wp-content/uploads/2025/02/090125Chamba02-730x470.jpg)
राजेन्द्र ठाकुर/चम्बा
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 12 फरवरी से भटियात प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान 14 फरवरी को वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समोट के भवन निर्माण की आधारशिला रखेंगे। इस कार्यक्रम के बारे में विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी उपलब्ध कराई है।
प्रवक्ता ने बताया कि कुलदीप सिंह पठानिया 12 फरवरी को ग्राम पंचायत अवांह और होवार में पुस्तकालय का शुभारंभ करने के साथ जनसभा को भी संबोधित करेंगे। 13 फरवरी को ग्राम पंचायत रायपुर के तहत मराड गांव के लिए संपर्क मार्ग निर्माण की आधारशिला रखने के पश्चात साँय मनहोता गांव में लाइब्रेरी का शुभारंभ भी करेंगे। 14 फरवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समोट के भवन निर्माण की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद ग्राम पंचायत टुंडी के तहत भराड़ी-कुरला संपर्क मार्ग निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे। फिर 15 फरवरी को सुबह विधानसभा अध्यक्ष चंडीगढ़ प्रस्थान करेंगे।