राजेन्द्र ठाकुर/चम्बा
हिमाचल प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज सिहुंता में राजकीय महाविद्यालय के भवन का शिलान्यास किया। बताया जा रहा है कि इस इमारत पर 8.68 करोड रुपए की लागत का अनुमान है। इसके अलावा 68.22 लाख रुपए की लागत से देहरा खड्ड से कल्याणा तक बनने वाली संपर्क सड़क का भूमि पूजन भी पठानिया ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समूचे प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों का सर्वांगीण एवं संतुलित विकास प्रदेश सरकार की उच्च प्राथमिकता है, जिसके तहत भटियात विधानसभा क्षेत्र में भी गत दो वर्षों के दौरान शिक्षा, सड़क व स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है।
सिहुंता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अरविंद ने विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत किया और महाविद्यालय के लिए भवन की सौगात देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। डॉ. अरविंद व महाविद्यालय के स्टाफ शॉल और टोपी पहनाकर सम्मानित किया। शिलान्यास के बाद अपने भाषण में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि सिहुंता कॉलेज का भवन सितंबर 2026 तक बनकर तैयार हो जाएगा, जिससे क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व सुधार होगा। इसके अलावा निकट भविष्य में सिहुंता कॉलेज में नए पीजी कोर्सेज भी शुरू किए जाएंगे। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शीघ्र ही सिहुंता में 32 करोड़ रुपए से सीवरेज कार्य के अलावा मिनी सचिवालय भवन, विश्राम गृह और स्टेडियम का निर्माण कार्य आरंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सिंहुता से लाहड़ू तक डबल लेन सड़क पर 52.34 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इसके अलावा देहरा खड्ड-कल्याण तक बनने वाली संपर्क सड़क पर 68.22 लाए रुपए, समोट-दरम नाला सड़क पर समोट घार में भूस्खलन की रोकथाम के लिए 18.75 करोड रुपए, टुंडी-धरूं सड़क पर 6.17 करोड़ रुपए, बनेट-मोरठू सड़क पर 88 लाख रुपए, भराड़ी-कुर्ला सड़क पर 88 लाख रुपए, सेरला दा बासा वाया पटि्टयां सड़क पर 87 लाख रुपए और गांव सामूं के संपर्क सड़क के लिए 89 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार के वर्तमान कार्यकाल में भटियात विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास परियोजनाओं पर 1000 करोड़ रुपए खर्च किया जाना प्रस्तावित है। क्षेत्र में हाल ही में 21 नई ग्रामीण सड़कों का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। शीघ्र ही 150 नई सड़कें ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बनने जा रही हैं। उन्होंने बताया कि गत दो वर्षों के दौरान लगभग 300 करोड़ के विकास कार्यों को आरंभ किया गया है और आने वाले डेढ़ वर्ष में करीब 150 करोड़ रुपए के नए विकास कार्य शुरू होने जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि सिहुंता क्षेत्र आर्गेनिक कृषि व बागवानी के लिए उपयुक्त क्षेत्र है इसलिए निकट भविष्य में इस क्षेत्र में कृषि व बागवानी से संबंधित अनुसंधान उप केंद्र खोले जाएंगे। उन्होंने बताया कि जल्दी ही इस क्षेत्र में राज्य स्तरीय बटर फ्लाई पार्क बनाया जाएगा, जिससे इस क्षेत्र पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी।
बाद दोपहर विधानसभा अध्यक्ष शिव दयाल मंदिर कमेटी सिहुंता द्वारा आयोजित लोहड़ी उत्सव आयोजन में भी शामिल हुए। उन्होंने मंदिर कमेटी को 51 हजार रुपए देने की भी घोषणा की। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने 68.22 लाख रुपए की लागत से देहरा खड्ड से कल्याणा तक बनने वाली संपर्क सड़क का भूमि पूजन भी किया। विधानसभा अध्यक्ष सभी क्षेत्र वासियों को लोहड़ी व मकर संक्रांति की बधाई देते हुए खुशहाल भविष्य जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने उपस्थित क्षेत्र वासियों की जन समस्याएं भी सुनी और उपस्थित अधिकारीयों को उन्हें हल करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर राज्य वन निगम के निदेशक कृष्ण चंद चेला, ग्राम पंचायत राजईं की प्रधान कुसुम लता, भटियात यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष अक्षय ठाकुर, पूर्व प्रधान जगदीश, कांग्रेस नेता लव और कुश, एसडीएम भटियात पारस अग्रवाल, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता दिवाकर सिंह पठानिया, जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश मोंगरा, लोनिवि के अधीशासी अभियंता नरेन्द्र चौधरी, जल शक्ति विभाग के अधीशासी अभियंता राकेश ठाकुर, विधुत विभाग के अधीशासी अभियंता पंकज राठौर, खंड विकास अधिकारी भटियात मुनीश चौधरी, तहसीलदार सिहुंता सुरेन्द्र, राजकीय महाविद्यालय सिहुंता के प्रधानाचार्य डॉ अरविन्द कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी और स्थानीय क्षेत्रवासी उपस्थित थे।