धर्म चक्रहिम चक्र

Christmas मनाने पत्नी के साथ बालिका आश्रम पहुंचे DC रेपसवाल; बच्चियों को बांटे मिठाई और उपहार

राजेन्द्र ठाकुर/चम्बा

जिला चम्बा के बाल देखरेख संस्थानों में बुधवार को क्रिसमस का आयोजन धूमधाम से किया गया। बालिका आश्रम चम्बा में जिला उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने धर्मपत्नी के साथ बालिका आश्रम की बच्चियों संग क्रिसमस का त्यौहार मनाया। बालिका आश्रम चम्बा में उपायुक्त मुकेश रेपसवाल का जिला कार्यक्रम अधिकारी आर आर भारद्वाज ने गुलाब का फूल देकर स्वागत किया।

इस मौके पर बालिका आश्रम की बच्चियों ने की तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चियों की पहाड़ी नाटी ने सबका मन मोह लिया। उपायुक्त ने आश्रम में रहने वाले सभी लोगों के साथ क्रिसमस की खुशियां बाँटी। साथ ही बच्चों के बीच मिठाई व अन्य उपहार आदि का वितरण किया गया। उपायुक्त ने कहा कि क्रिसमस खुशियों का त्यौहार है। आश्रम में रहने वाले बच्चों के साथ पर्व मनाना खुशियों को दोगुना करता है, इसलिए प्रशासन इन बच्चों के साथ मिलकर खुशियां मनाने यहां आया है।

उन्होंने कहा कि आश्रम में रहने वाले सभी बच्चों को बेहतर सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने बालिका आश्रम में कार्यरत सभी कर्मियों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह एक बड़ा पुण्य का काम है। इसी तरह बाल आश्रम साहो में तहसीलदार चम्बा व बालिका आश्रम चिल्ली (ततवानी) में जिला रोजगार अधिकारी अरविन्द चौहान तथा बाल आश्रम मैहला में खंड विकास अधिकारी ने आश्रम के बच्चों संग क्रिसमस का त्यौहार धूमधाम से मनाया। बालिका आश्रम चम्बा में उपायुक्त सहित जिला कार्यक्रम अधिकारी आर आर भारद्वाज, जिला मिशन समन्वयक मनोहर नाथ, लेख राज राणा व बाल संरक्षण अधिकारी अजय भारद्वाज उपस्थित रहे।

देखें और फोटोज

Show More

Related Articles

Back to top button