चंबा मिलेनियम पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में पद्मश्री विजय शर्मा ने किया होनहारों को सम्मानित
राजेन्द्र ठाकुर/चम्बा
चंबा मिलेनियम पब्लिक स्कूल में वार्षिक समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पद्मश्री विजय शर्मा ने दीप जलाकर किया। इसके बाद मुख्य अतिथि को शॉल, टोपी और स्मृतिचिह्न देकर सम्मनित किया गया और उनकी स्वीकृति के साथ समारोह के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। समारोह में तरह-तरह की गतिविधियां आयोजित की गई।
कार्यक्रम में गणेश वंदना, बंगाली नृत्य, डोगरी नृत्य, हरियाणवी नृत्य, देशभक्ति नृत्य, नाटक, योग और एरोबिक्स, कत्थक नृत्य, लावणी नृत्य, थाग-ता व भंगड़ा का विद्यार्थिओं ने शानदार प्रदर्शन किया। इसमें स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। समारोह में बच्चों के परिजनों का भी सहयोग रहा।
इस दौरान पिछले साल विभिन्न गतिविधियों के लिए बच्चों को पुरस्कार दिए गए। समारोह में चेयरमैन कुविंदर महाजन, स्कूल प्रबंधक प्रशासनिक अधिकारी आकाश महाजन, प्रधानाचार्य अर्नब चक्रवर्ती, आध्यापक वर्ग, परिजन और बच्चे उपस्थित रहे। वार्षिक समारोह के अंत में मुख्य अतिथि ने सभी बच्चों को उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया और स्कूल के सभी सदस्यों को उनके अच्छे काम के लिए सम्मानित किया।