दशहरे को लेकर राजपूत सभा ने की मीटिंग; ब्रिगेडियर RS Jamwal ने की अध्यक्षता, फैसला-भव्य होगी शस्त्रपूजा
राजेन्द्र ठाकुर /चम्बा
चम्बा के राजपुरा स्थित जिम्मी इन में आज राजपूत सभा की एक अहम बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता ब्रिगेडियर RS Jamwal ने की। इस बैठक में प्रधान शुभम ठाकुर जी वरिष्ठ उपाध्यक्ष जसवंत ठाकुर उप प्रधान हरीश ठाकुर, कैप्टन सुरेंद्र ठाकुर, बी एस ठाकुर,के सी राठौड़,प्रधान सलूनी , मोहन लाल ठाकुर हितेंद्र पठानिया नरेश राणा महेंद्र जन्दरोटिया सतेंद्र जन्दरोटिया लोकेंद्र जन्दरोटिया प्रकाश नरयाल राजीव ठाकुर विजेंद्र नारयाल हरीश ठाकुर सरिता कोपड़ा लता ठाकुर आदि मौजूद रहे, वहीं तीसा, सलूणी, किहार, हिमगिरि, साहू, कोटी, कंदला, राजनगर, कियानी और दूसरे दूर-दराज के क्षेत्रों के 150 के करीब गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।
बैठक में उपस्थित राजपूत सभा के प्रतिनिधियों विश्वास दिलाया कि संस्था के लिए वो अपने तन-मन और धन से साथ जुड़े हुए हैं। कभी भी सभा को उनकी आवश्यकता पड़ती है तो वह हर तरह की मदद के लिए कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। इस मौके पर राजपूत सभा के अध्यक्ष शुभम ठाकुर ने सभी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि राजपूत समाज के लिए जो पद उन्हें दिया गया है उसके लिए वे अपनी पूरी तन मन धन से सभा को चलाने का प्रयास करेंगे और जितना हो सकता है, वह राजपूत समाज के लिए अपना योगदान देंगे और उन्होंने राजपूत समाज में बढ़ रहे नशे के खिलाफ भी राजपूत सभा की ओर से मुहिम छेड़ने की बात कही राजपूत सभा के जनरल सेक्रेटरी राजकुमार ठाकुर ने दशहरे के दिन होने वाली शस्त्र पूजा को भी भव्य रूप से करने की बात कही।उन्होंने यह भी कहा कि इस बार सभी राजपूत भाई मिल-जुलकर शस्त्र पूजा में भाग लेंगे और बहुत ही शांतिप्रिया रूप से शोभायात्रा निकाली जाएगी।