सक्षम आंगनवाड़ी केंद्रों की वर्चुअल लॉन्चिंग के साथ पोषण माह का समापन
राजेन्द्र ठाकुर/चम्बा
जिला चम्बा में निर्मित सक्षम आंगनवाड़ी केंद्रों की वर्चुअल लॉन्चिंग के साथ मुकेश रेपसवाल उपायुक्त की उपस्थिति में पोषण माह का समापन हुआ l झारखंड की राजधानी रांची से 11 हजार से अधिक सक्षम आंगनवाड़ी केंद्रों का केंद्रीय मंत्री मंत्रालय महिला एवं बाल विकास अन्नपूर्णा देवी द्वारा वर्चुअल उद्घाटन किया गया। इनमें चम्बा जिले के भी 25 केंद्र शामिल हैं।
इस बारे में उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने कहा कि सक्षम आंगनवाड़ी, बेहतर पोषण और प्रारंभिक बचपन देखभाल और शिक्षा (ईसीसीई) के लिए मजबूत, उन्नत आंगनवाड़ी हैं। सक्षम आंगनवाड़ी केंद्रों में बेहतर बुनियादी ढांचा जैसे एलईडी स्क्रीन, पानी फिल्टर प्रणाली, ईसीसीई की व्यवस्था, सीखने में मदद के लिए पेंटिंग और पोषण वाटिका शामिल हैं। जिले में भी इन सभी सुविधाओं से लैस 100 सक्षम आंगनवाड़ी केंद्रों में से चयनित 25 सक्षम आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषण माह से संबधित निर्धारित गतिविधियों को किया गया। इसके अंतर्गत सक्षम आंगनवाड़ी केंद्र घोलटी चम्बा में पोषक आहार के व्यंजनों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि पोषण माह को 1 से 30 सितंबर तक मनाए जाने वाले सातवें राष्ट्रीय पोषण माह में एनीमिया में कमी, विकास की निगरानी, पूरक आहार और ‘पोषण भी पढ़ाई भी’ अभियान के तहत पोषण के साथ शिक्षा के एकीकरण जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया गया और समस्त बालविकास परियोजना अधिकारी द्वारा इस अभियान ने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के माध्यम से पर्यावरणीय स्थिरता को भी बढ़ावा दिया और देश भर के आंगनवाड़ी केंद्रों पर वृक्षारोपण अभियान को प्रोत्साहित किया।
अभियान के दौरान 22000 गतिविधियां कीं
विकास शर्मा जिला समन्वयक पोषण अभियान चम्बा ने बताया कि महीनेभर चलने वाले अभियान के दौरान, जिला चम्बा के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में बाल पोषण और स्वास्थ्य में सुधार के लिए ग्रामीण विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग आयुष विभाग के साथ-साथ अन्य संबधित विभाग के सहयोग से लगभग 22000 गतिविधियां कीं और उनको ऑनलाइन जनआंदोलन डैशबोर्ड में अंकित भी किया गया इस दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी चम्बा से अमर सिंह वर्मा, पोषण अभियान से विकास शर्मा (चुवाड़ी ) संजय कुमार मैहला राज कुमार तीसा. विनोद कुमार भरमौर और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता स्थानीय महिला और स्वयं सहायता समूह के सदस्य उपस्थित रहे l