भनौता के सीनियर सैकंडरी स्कूल में लड़कियों के जोनल खेलकूद मुकाबले शुरू, 24 स्कूलों से आईं 250 छात्राएं
राजेन्द्र ठाकुर/चम्बा
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भनाैता में जोन स्तरीय छात्रा वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता का आयाेजन किया जा रहा है। रविवार को शुरू हुई इस तीन दिवसीयच प्रतियोगिता में सेवानिवृत प्राचार्य अनुराधा शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने प्रतियोगिता के दौरान भाग ले रही विभिन्न स्कूलों की छात्रा खिलाड़ियों को खेल प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी साथ ही सभी से खेलों को खेल भावना से खेलने का आह्वान किया।
उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहकर लक्ष्य को पाने के लिए दिन रात मेहनत करने के लिए भी प्रेरित किया। इस सेक्टर जोन -एक की खेलकूद प्रतियोगिता में 24 स्कूलों के 250 से अधिक छात्राएं दमखम दिखा रही हैं। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर भनौता स्कूल की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर वहां पर उपस्थित दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
इससे पहले स्कूल प्रबंधन की ओर से मुख्यातिथि का स्वागत किया साथ ही उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर जोन प्रभार मनोज कश्मीरी, रजनीश शर्मा, संजीव सिंह, धर्म सिंह ठाकुर, संजीव ठाकुर, मनीश शर्मा व सुरेश शास्त्री सहित विभिन्न स्कूलाें के शिक्षक व छात्रा मौजूद रही।