राजेन्द्र ठाकुर/चम्बा
कलकत्ता के आरजी कर मैडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप के बाद हत्या की घिनौनी वारदात के विरोध में चम्बा के डॉक्टर्स भड़के हुए हैं। हड़ताल के चलते सभी अस्पतालों की ओपीडी पर ताले लटके हुए हैं और मरीजों को मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। साथ ही हड़ताल के चलते मैडिकल कॉलेज में शनिवार को कोई सर्जरी भी नहीं हो पाई। इतना ही नहीं, यहां इस मामले में यह बात भी विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि चम्बा में स्वास्थ्य सुविधाएं पहले से ही खराब हैं। लिहाजा, हड़ताल ने परेशानी और बढ़ा दी है।
मैडिकल कॉलेज पर निर्भर है जिले की 7 लाख की आबादी
बता दें कि जिले की सात लाख से आबादी स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए पंडित जवाहर लाल नैहरू मैडिकल कॉलेज पर निर्भर है। पीएचसी, सीएचसी सहित अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में प्राथमिक उपचार के बाद मरीजों को मैडिकल कॉलेज ही भेजा जाता है। इसी के साथ जिले के दुर्गम क्षेत्रों से कई लोग जांच के अलावा इलाज के लिए भी मैडिकल कॉलेज पहुंचते हैं, लेकिन कलकत्ता में महिला डॉक्टर की बेरहमी से हत्या के विरोध में और सुरक्षा की खातिर सड़कों पर उतरे चिकित्सकों के चलते मैडिकल कॉलेज में भी आपातकाल को छोड़कर बाकी स्वास्थ्य सुविधाएं लगभग ठप रही। इस कारण जिले के दूर-दराज के इलाकों से स्वास्थ्य जांच और इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ी हैं।
यह भी पढ़ें : कलकत्ता ही नहीं, उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में भी की गई अकेली नर्स के साथ हैवानियत, जानें पूरा घटनाक्रम
उधर, चिकित्सकों ने शनिवार को भी जिला मुख्यालय की सड़कों पर उतरकर कलकत्ता में महिला चिकित्सक से हुए जघन्य अपराध का विरोध करने के साथ-साथ सरकार से स्वास्थ्य संस्थानों में सुरक्षा की मांग की। पंडित जवाहर लाल नैहरू मैडिकल कॉलेज एंड अस्पताल के असिस्टैंट प्रोफैसर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. माणिक सहगल, महासचिव डाॅ. विनोद भारद्वाज और प्राचार्य डाॅ. एसएस डोगरा ने कलकत्ता घटना में शामिल दोषियों को कड़ी सजा देने की भी मांग की।
3 माह पहले हो चुकी इंटर्न के साथ छेड़खानी
नाराज डॉक्टर्स का कहना है कि देशभर के चिकित्सक देश के सभी स्वास्थ्य कर्मियों के लिए न्याय और बेहतर सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। यहां मैडिकल कॉलेज में भी तीन माह पहले डयूटी दे रही इंटर्न डॉक्टर के साथ छेड़खानी हो चुकी है। ऐसे में मैडिकल कॉलेज में सुरक्षा कर्मियों की संख्या बढ़ाई जाए। देश के अन्य मेडिकल कालेजों की तर्ज पर चौगान स्थित मेडिकल कालेज परिसर में एक पुलिस चौकी स्थापित की जानी चाहिए, ताकि चिकित्सक खुद को सुरक्षित महसूस कर पाएं।
अपनी भरोसेमंद वैबसाइट शब्द चक्र न्यूज पर देश-दुनिया की और बड़ी खबरें पढ़ने के लिए नीले अक्षरों पर क्लिक करें