बणखंडी मंदिर में जागरण और भंडारे का आयोजन
राजेन्द्र ठाकुर/भनोता (चम्बा)
गांव सरूणी के बणखंडी मंदिर में जागरण व भंडारे का आयोजन किया गया। सुबह हवन व रात को जागरण ओर शुभ भण्डारे का आयोजन किया गया। जागरण के गायक राकेश कुमार शर्मा व भाबना जरयाल ने माता की भेंट गाकर लोगों को नाचने को मजबूर कर दिया।
कमेटी के प्रधान सन्नी पठानिया ने बताया कि हमारे यहां हर साल सभी गांव बासियों की ओर से यह भंडारा आयोजित किया जाता है। इसमें उप प्रधान देवेन्द्र कुमार (जोनू), शम्मी, राहुल, सुधीर, मुन्ना, अक्षय, सोनू, मोनु, धर्मेंद्र, अभी, अभी मंडल अमित, अजीत, अमित मियां, पंकज, रिंकू, नवू, सभी कमेटी मेंबर तथा लोग इस भंडारे में बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं। गांव के लोग माता बणखंडी के मंदिर में आकर सुख-शांति के लिए आहूति देकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण करते हैं।
पठानिया ने बताया कि इस मंदिर में जो भी भक्त अपनी मनोकामना लेकर आता है बणखडी माता रानी उसकी मनोकामना पूर्ण करती है। यह मंदिर भी काफी साल पुराना है। विधिवत पूजा अर्चना करके कमेटी के सदस्यों द्वारा जागरण के दिन सुबह झंडा रसम व हवन किया जाता है। उसके बाद रात को जागरण तथा सुबह भंडारा दिया जाता है जो भी भक्त यहां अपनी मुराद लेकर आता है उसकी मुराद बणखंडी माता रानी पूरी करती है।
कमेटी के प्रधान सन्नी पठानिया ने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी जागरण की शुरुआत में गणेश वंदना, सरूणी वाली माता, चलो बुलावा आया है, पोलाहाणी बाली माता,लगी या चढाईया शिवा दे कैलाश जो, शेर स्वारी बैठी माता, मां की लाल चुनरिया, बैरा वाली माता, शेर पर सवारी मेरी माता, तेरी ज्योती जागे सारी रात, फूलो दा बनाया हर शेरावालिए, भलेई बाली माता, राधे राधे, घर में पधारो, मेला मैया दा ओदा है हर साल, मेरी मैया दे लंबे बाल, जरा फुल बिछा दो मेरी माता आने वाली है, रंग बरसे मेरी मां, कुनी तेरा मंदिर बनाया, आए नवराते माता दे, प्यारा सजा है तेरा दरबार भवानी, जोत ज्वाला जी तै आई है, चलो लोको बैरा वाली माता आई, जगरते बालीऐ तेरी जय जयकार, नीकी देई गोजरी, भजन गाकर गायक राकेश शर्मा पंडाल पर बैठे लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया। उसके बाद गायक भबना जरयाल ने भी कई पहाड़ी भजन गाकर लोगों को नाचने पर मजवूर कर दिया। शिव पार्वती, राधा कृष्ण, काली माता की झाकीया भी निकाली।