राजेन्द्र ठाकुर/चम्बा
कांगड़ा-चम्बा संसदीय क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद डाॅ. राजीव भारद्वाज ने कहा कि जिले के अनछुए पर्यटन स्थलों को विश्व पर्यटन मानचित्र पर पहचान दिलवाकर लोगों को घर-द्वार के समीप स्वरोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा। चम्बा जिले में साहसिक व धार्मिक पर्यटन की संभावनाओं के दोहन के लिए कारगर कार्ययोजना तैयार की जाएगी। सिकरीधार में सीमैंट कारखाने की स्थापना में देरी की वजह को भी जाना जाएगा। साथ ही उन्होंने साफ किया कि सिकरीधार सीमैंट कारखाने की स्थापना को लेकर अब तक भाजपा सरकार की ओर से ही प्रयास किए गए हैं। चम्बा जिले में रोड क्नैक्टिविटी को बेहतर बनाने को लेकर, हवाई सेवा और रेल की कनैक्टिविटी के बारे में भी बात करके काम किया जाएगा।
शनिवार को नवनिर्वाचित सांसद डाॅ. राजीव भारद्वाज एनएचपीसी के रैस्ट हाउस में मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान सांसद ने भाजपा कार्यकर्ताओं और कांगडा-चम्बा संसदीय क्षेत्र की जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि वह आगामी पांच वर्ष तक मेहनत, ईमानदारी और समर्पण से कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उसका वे ईमानदारी से निर्वहन करेंगे और लोगों की उम्मीद पर खरा उतरने का शत-प्रतिशत प्रयास करेंगे।
उन्होंने कहा कि चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद आपका सांसद आपके चरणों में कार्यक्रम के तहत जिला चम्बा के हर एक विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताओं और लोगों का आभार प्रकट किया जा रहा है। इस मौके पर पूर्व विधायक एवं जिला चम्बा प्रभारी अर्जुन ठाकुर, पूर्व सदर विधायक पवन नैयर, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राज सिंह ठाकुर, जिला भाजपा प्रधान धीरज नरयाल और मंडलाध्यक्ष चम्बा महाराज कृष्ण बड़याल भी मौजूद रहे।