BJP के गढ़ में सेंध लगाने फिर चंबा पहुंचे कांग्रेस उम्मीदवार आनंद शर्मा; MLA नीरज नैय्यर और जिलेभर के कार्यकर्ताओं ने मांगे वोट
राजेन्द्र ठाकुर/चम्बा
जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशी लाव-लश्कर के साथ ग्रामीण इलाकों में पकड़ मजबूत बनाने में जी-जान झोंकने में लगे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को कांग्रेस के कांगड़ा-चंबा उम्मीदवार आनंद शर्मा फिर शिवभूमि चम्बा पहुंचे। प्रचार के दौरान पार्टी के युवा नेता और चम्बा सदर के विधायक नीरज नैय्यर के अलावा जिलेभर से आए सैकड़ों कार्यकर्ता आनंद शर्मा के जनसंपर्क कार्यक्रमों में शामिल रहे।
आज के कार्यक्रम में अपने भाषण में आनंद शर्मा ने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश हमारा भारत है और आने वाले कुछ ही दिनों में इस लोकतंत्र की बुनियाद आप लोगों के हाथों ही रखे जाने वाली है। देश की जनता को सोचना होगा कि किस पार्टी की सरकार बननी चाहिए। उल्लेखनीय है कि एक महीने में आनंद शर्मा का चम्बा में यह तीसरा दौरा है। राजनैतिक गलियारों में चर्चा-ए-आम है कि शर्मा लोगों के बीच अपनी पहचान बनाते हुए भाजपा के गढ़ भनोता, कीड़ी और साहो में सेंध लगाने में कामयाब रहे हैं।
इस प्रचार अभियान के दौरान विधायक नीरज नैय्यर ने कहा कि पिछले 15 वर्षों से शांता कुमार से लेकर किशन कपूर तक कई सांसदों ने कांगड़ा-चंबा लोकसभा सांसद के रूप में कार्य किया, पर कितना काम हुआ है, वह आपसे छिपा नहीं है। जिस तरह से विधानसभा चुनाव में हमारी चंबा की जनता ने मुझे अपना बहुमत देकर जिताया था, उसी तरह अब लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा को भी अपना आशीर्वाद देकर सफल बनाएं।