राजेन्द्र ठाकुर/चम्बा
नरेंद्र मोदी ने देश का प्रधानमंत्री बन भारतवर्ष को पहली बार ऐसी गति प्रदान की है कि आज भारत की विदेश में भी अलग पहचान है।मोदी सरकार बनाने के लिए उत्सुक है। यह बात बीते दिन रविवार को राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन ने एक प्रैस वार्ता के दौरान कही। इसके अलावा प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर चोट करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को सुक्खू सरकार से कोई आस नहीं रखनी चाहिए।
चम्बा दौरे पर राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन होटल इरावती में पत्रकारों से रू-ब-रू हुए। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व विधायक पवन नैय्यर, राज ठाकुर, धीरज नारियल, विनायक राणा, विजय कुमार, बड़याल, जय सिंह के अलावा अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे। मीडिया से मुखातिब सांसद महाजन ने कहा कि डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में ही सुक्खू सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है, इसलिए प्रदेश की जनता से अपील है कि इस सरकार से आगे भी कोई उम्मीद न रखे। उन्होंने दावा किया कि हालिया लोकसभा चुनाव में कांगड़ा-चम्बा सीट से लड़ रहे आनंद शर्मा सहित कांग्रेस के तमाम प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ेगा। प्रदेश में आउटसोर्स पर लगे कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है। इस पर विचार करके सरकारी रोजगार दिया जाना चाहिए।
जनता मोदी सरकार बनाने के लिए उत्सुक : महाजन
दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के कुशल नेतृत्व के बारे में बात करते हुए महाजन ने कहा कि इतिहास में पहली बार नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बन भारतवर्ष को ऐसी गति प्रदान की है कि आज भारत की विदेश में भी अलग पहचान है।नरेंद्र मोदी ने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से अंतिम छोर में खड़े हर व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का काम किया है। हिमाचल प्रदेश में शांत हवा चल रही है और जनता मोदी सरकार बनाने के लिए उत्सुक है।
इस प्रैस वार्ता में सांसद हर्ष महाजन ने कहा, ‘चम्बा मेरा अपना घर है। इसके लिए जितना ज्यादा काम होगा, मैं करूंगा। मेरी प्राथमिकता चम्बा के टूरिज्म को बढ़ावा देने की रहेगी। मैडिकल स्टाफ, पार्किंग को लेकर और चम्बा की जनता के हित से ताल्लुक रखते दूसरे मुद्दे भी चर्चा-विचार करके मेरी प्राथमिकता रहेगी’।