राजेन्द्र ठाकुर/चम्बा
लोकसभा चुनाव की तारीख ज्यों-ज्यों नजदीक आ रही है, त्यों-त्यों राजनेताओं के बीच शब्दयुद्ध और तीखा होता जा रहा है। इसी बीच बीते दिन चम्बा में हिमाचल प्रदेश की पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी ने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व पर हमला बोला। कांग्रेस के चम्बा-कांगड़ा प्रत्याशी आनंद शर्मा के लिए प्रचार के दौरान आशा कुमारी ने कहा, ‘जो यह कहता है कि आनंद शर्मा शिमला से हैं, कहां से है। मेरे पास ऐसी लंबी फेहरिस्त है जिसमें मैं मोदी से शुरू करूंगी फिर पता नहीं कहां तक जाऊंगी’। उधर, खुद प्रत्याशी आनंद शर्मा ने केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर अग्निवीर योजना को खत्म करने का दावा किया।
आनंद शर्मा ने उठाए ये सवाल
चम्बा जिला मुख्यालय पहुंचे आनंद शर्मा का कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। प्रैस कॉन्फ्रैंस में आनंद शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ने अग्निवीर योजना शुरू कर युवाओं से छलावा किया है। अग्निवीर योजना के तहत सेना में जाने वाले जवान आधुनिक हथियारों को चलाना तक नहीं सीख पाते। सेवानिवृत्ति पर उन्हें जो 11 लाख रुपए मिलेंगे, उसमें से आधे से ज्यादा पैसा उनकी पगार से ही कटेगा। इसके अलावा यदि किसी अग्निवीर जवान की मृत्यु होती है तो उसे शहीद तक का दर्जा नहीं मिल पाता है। कांग्रेस सरकार के सत्तासीन होते ही इस योजना को खत्म करके पहले की तरह ही सैनिकों की तैनाती होगी। उन्होंने वादा किया कि चुनाव जीतने के बाद चंबा-चुवाड़ी, चैहणी सुरंग, होली उतराला सुरंग को धरातल पर उतारा जाएगा।
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के सांसद किशन कपूर पर तंज कसते हुए हिमाचल प्रदेश की पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी ने कहा कि चम्बा का जमाई होने के नाते जिन्हें चार विधानसभा हलकों के लोगों ने एक लाख वोटों से लीड दिलवाकर संसद में भेजा, वह एक बार भी मुड़कर चम्बा नहीं आए। जो यह कहता है कि आनंद शर्मा शिमला से हैं, वो कहां से हैं। मेरे पास ऐसी लंबी फेहरिस्त है, जिसमें मैं मोदी से शुरू करूंगी फिर पता नहीं कहां तक जाऊंगी।
कार्यककर्ताओं के साथ की प्रत्याशी ने बैठक
इससे पहले कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा ने आशियाना होटल में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी और सभी पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। अध्यक्षता चम्बा के विधायक नीरज नैय्यर ने की। इस दौरान उन्होंने बताया कि आनंद शर्मा इससे पहले चार बार राज्यसभा सांसद रह चुके हैं।और हमेशा हिमाचल के हक की बात रखते आए हैं। अकांक्षी जिले के विकास के लिए आनंद शर्मा ही ऐसे व्यक्ति हैं, जो चंबा-चुवाड़ी सुरंग, होली उतराला सुरंग, पांगी चौहणी सुरंग और टूरिज्म को प्रोमोट करना आदि के मुद्दे संसद में उठा सकते हैं। इससे पहले भाजपा सांसद जिले की आवाज को संसद में नहीं उठा पाए। इसका खामियाज़ा आज चंबा की जनता उठा रही है। इस मौके पर मंत्री चौधरी चंद्र कुमार, विधायक केवल सिंह पठानिया, कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष करतार सिंह ठाकुर, कमल ठाकुर, सुरेंद्र भारद्वाज और पार्टी के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।