धर्म चक्रहिम चक्र

Minjar Mela 2024 : अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला कमेटी ने सांझा किया पूरा शैड्यल, कब क्या होगा-जानें

राजेन्द्र ठाकुर/चम्बा

अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला-2024 से जुड़े विभिन्न विषयों से संबंधित प्रबंधो के अलावा सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। यह जानकारी उपायुक्त एवं अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला कमेटी मुकेश रेपसवाल ने दी। मुकेश रेपसवाल ने बताया कि इस बार मिंजर मेले में जिला चंबा के कलाकारों सहित हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों के कलाकारों को विशेष महत्व दिया जा रहा है, ताकि प्रदेश की युवा पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा को प्रस्तुत करने का ज्यादा से ज्यादा मौका मिल सके। मेले की आखिरी सांस्कृतिक संध्या में 4 अगस्त को बॉलीवुड सिंगर जावेद अली प्रमुख कलाकार होंगे। इसके अतिरिक्त मेले के दौरान तीन बॉलीवुड सांस्कृतिक संध्याएं, तीन पंजाबी सांस्कृतिक संध्याएं और प्रत्येक सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल के प्रमुख कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इनमें जावेद अली के अलावा मास्टर सलीम, अफसाना खान, शिवज्योत और निकिता गांधी भी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि जिला चंबा सहित प्रदेश के अन्य जिलों से कुल 22 प्रमुख हिमाचली कलाकार मिंजर मेले की विभिन्न सांस्कृतिक संध्याओं में लोगों का मनोरंजन करेंगे। उन्होंने कहा क्योंकि मिंजर मेला को अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त है, इसलिए इस बार मेले में अंतर्राष्ट्रीय प्रस्तुतियां शामिल करने का प्रयास भी किया जा रहा है। मुकेश रेपसवाल ने जानकारी दी के इस बार मेले की प्रथम सांस्कृतिक संध्या शहीदों के नाम रहेगी, जिसमें जिला के विभिन्न हिस्सों के शहीदों के परिजनों और वीर नारियों को विशेष रूप से आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

ऐसे रहेगी सुरक्षा व्यवस्था

इससे पूर्व पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने मिंंजर मेले के दौरान सुरक्षा तथा कानून व्यवस्था से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं बारे जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत मिंजर मेला क्षेत्र को 3 सैक्टरों में विभाजित किया गया है। पहला सैक्टर चौगान नंबर 1, दूसरा सैक्टर चौगान नंबर 1से 5 और तीसरा सैक्टर ट्रैफिक व पार्किंग निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि मिंजर मेले में कुल 500 सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं, जिसमें 225 पुलिस जवान जिला के बाहर से लगाए गए हैं इसके अलावा 150 होमगार्ड के जवान भी मिंजर मेले में ड्यूटी देंगे। उन्होंने बताया कि पार्किंग की सुविधा पुलिस ग्राउंड बारगा में की गई है तथा भरमौर चौक से इरावती चौक तक सड़क के दोनों तरफ किसी भी प्रकार के वाहन पार्किंग पर पाबंदी रहेगी।

सुरक्षा व्यवस्था को अचूक करने के मद्देनजर विभिन्न प्रकार के सुरक्षा दस्ते तैनात किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत विशेष प्रबंध किए गए हैं। अभिषेक यादव ने बताया कि जिला में मिंजर मेले की सुरक्षा को पुख्ता करने के मकसद से सभी होटलों व सरायों की विशेष जांच की जा रही है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या असामाजिक तत्व पहले से आकर यहां न ठहरा हो। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के उद्देश्य से सुल्तानपुर, बालू तथा हरदासपुर में बैरियर स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा विशेष निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं, जिसके लिए चौगान में ही नियंत्रण का स्थापित किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी कि मिंजर मेले के दौरान विभिन्न प्रकार की 20 उच्च स्तरीय खेल गतिविधियां भी आयोजित की जा रही है। इस अवसर पर मुकेश रेपसवाल उपायुक्त एवं अध्यक्ष मिंजर मेला कमेटी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, एडीएम अमित नेहरा, एसडीएम अरुण शर्मा, एसी टू डीसी पी पी सिंह सहित विभिन्न मीडिया कर्मी उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Hacklink
Warning: mysqli::__construct(): (HY000/1040): Too many connections in /home/cstore/public_html/guncel.php on line 8
Veritabanına bağlanırken hata oluştu: Too many connections
Mapseskişehir web sitesiseo fiyatlarıMetafizikAntika alanlarantikaAntika mobilya alanlarAntika mobilya alanlardijital danışmanlıkmarsbahismarsbahisantika alımıgoogle ads çalışmasımarsbahismarsbahismarsbahismarsbahismarsbahisEskişehir Web Tasarımtoroslar evden eve nakliyatmarsbetmarsbahismarsbetmarsbetmarsbahis girişmarsbahis giriş