भनौता के प्राचीन शिव मंदिर में हवन में आहूति डाल सैकड़ों भक्तों ने की सामाजिक सद्भाव की कामना
राजेन्द्र ठाकुर/चम्बा
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर देशभर के शिवालयों में ही नहीं, शिवभूमि चंबा में भी भक्ति की बयार बही। भनौता के प्राचीन शिव मंदिर में सैकड़ों की तादाद में भक्तों ने हवन में आहूति डालकर समाज के मंगल की कामना की। भगवान शिव का आशीर्वाद ग्रहण किया।
मंदिर कमेटी के प्रधान जनक शर्मा ने बताया कि यहां जो भी भक्त अपनी मनोकामना लेकर आता है, उसे भगवान शिव पूरा करते हैं। पिछले 17 साल से हर साल से हवन और भंडारे का भी आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर सुबह झंडे रस्म और रात को नुआले का आयोजन किया गया। इसके बाद शनिवार सुबह हवन और भंडारे का आयोजन किया गया। दूर-दूर से आए सैकड़ों भक्तों ने शुक्रवार रात श्रद्धालुओं ने नुआले में गुरु-चेले का आशीर्वाद लिया। हवन में आहूतियां डालकर समाज की मंगल कामना की और प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर कमेटी के सदस्य मदन कुमार, पवन कुमार, मिट्ठू, राजकुमार, राजू, मनु, बबलू, सुरेंद्र, इंदर, शिव कुमार, ओम प्रकाश, सुभाष, पंकज, राजेंद्र ठाकुर, करनैल सिंह, अविनाश, पुजारी देशराज शर्मा और गांव के सभी लोग उपस्थत रहे।