हिमाचल की वादियों ने ओढ़ी सफेद चादर; चंबा और अन्य जिलाें में 3 माह हुई बर्फबारी से किसान खुश
राजेन्द्र ठाकुर/चम्बा
हिमाचल प्रदेश में लंबे समय के बाद मौसम खुशनुमा हो चुका है। चंबा समेत कई जिलाें के ऊपरी भागों दो दिन से बर्फबारी का दौर जारी है, वहीं कम ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश भी लगातार हो रही है। इस कारण जाती-जाती ठंड एक बार फिर आक्रामक हो चली है। इसी के साथ किसानों और बागवानों में काफी खुशी देखने को मिल रही है। इन्हें उम्मीद है कि अब खेतों में बीजी गई फसल घर चलाने में मददगार साबित होगी।
चंबा जिले में पड़ते प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजीयार, डलहौजी, लक्कड़मंडी, पोलाहणी माता, बनीखेत, बाथरी, कांदु, पजोह, टिकर, माणी, तीसा, भरमौर, पांगी और दूसरे ऊपरी क्षेत्रों में मंगलवार शाम को बर्फबारी का दौर शुरू हुआ था। इसके बाद से यह लगातार जारी है।ताजा जानकारी के अनुसार जिले के जनजातीय क्षेत्र भरमौर, होली, उतराला, चुराह, तीसा भांदल से सटे जम्मू-कश्मीर के इलाकों में लगभग एक फुट बर्फबारी हो चुकी है, जबकि पर्यटक स्थल डलहौजी, लक्कड़मंडी, पोलाहणी माता मंदिर, काला टॉप और उसके आसपास के क्षेत्रों में 6 से 8 इंच तक बर्फबारी हुई है।
हिमाचल की वादियों ने ओढ़ी सफेद चादर
खिल उठे किसानों और बागवानों के चेहरे
देखें चंबा में ताजा #snowfall का ये #VIDEO pic.twitter.com/5lwcv9Gfv3
— शब्द चक्र (@shabdchakra) February 1, 2024
उधर, पर्यटन नगरी मनाली समेत लाहुल घाटी में भी तीन दिन से हिमपात जारी है। अटल टनल के साउथ पोर्टल पर तीन फीट हिमपात हुआ है। सोलंगनाला और कोठी इलाके में ढाई फीट, पलचान में पौने दो फीट, मझाच और कुलंग में डेढ़ फीट तो नेहरु कुण्ड में सवा फीट मनाली में आधा फीट हिमपात हो चुका है।
बीते तीन माह के अंतराल के बाद बारिश और बर्फबारी के चलते आम जनमानस के साथ किसान और बागवान काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। किसानों और बागवानों को इस बारिश के साथ उम्मीद जगी है कि अब उनकी फसल का कुछ हिस्सा उनके घर में जरूर आएगा। इसी के साथ पर्यटक भी खासे उत्साहित हैं।