हाड़ गला देने वाली सर्दी आग ने मचाया मौत का तांडव, तीन मकानों में बची इतनी तबाही
राजेन्द्र ठाकुर/चम्बा
चंबा में गुरुवार को एक साथ तीन मकानों में आग का भयानक तांडव देखने को मिला। यहां 23 मवेशी जिंदा जल गए, वहीं दूसरी संपत्ति का भी भारी नुकसान हुआ है। बहरहाल, आग पर काबू पा लिया गया है और स्थानीय पुलिस इस घटनाक्रम की जांच में जुटी हुई है। हालांकि खबर लिखे जाने तक आग लगने की वजह का खुलासा नहीं हो पाया था।
वाकया सलूणी उपमंडल की भांदल पंचायत में पड़ते गांव प्रियूंगल का है। गुरुवार दोपहर बाद यहां उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया, जब यकायक एक साथ तीन मकानों में आग लग गई। इस घटना में मकानों के साथ-साथ कुल 23 मवेशी (15 भेड़-बकरियां भी शामिल थी) जिंदा जल गए।
उधर, इस दुर्दांत घटना की सूचना पाकर अग्निशमन विभाग की सलूणी चेक पोस्ट की गाड़ी और टीम घटनास्थल पहुंची। इसी बीच स्थानीय ग्रामीणों की तरफ से आग पर काबू पा लिए जाने की जुगत जारी थी। दूसरी ओर थाना किहार पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बहरहाल, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है। यह घटना कैसे घटी, इसका पता लगाए जाने की कोशिश की जा रही है। इसी के साथ पीड़ित परिवार की तरफ से सरकार और स्थानीय प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई जा रही है।