हिम चक्र

CMO डॉ. कपिल शर्मा ने ली समीक्षा बैठक; बताया-गांधी जयंती तक सेवा पखवाड़े में किस बात पर होगा फोकस

चंबा (राजेन्द्र ठाकुर). स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चंबा द्वारा आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा के सभागार में जिला स्तर पर खंड चिकित्सा अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा डॉ. कपिल शर्मा ने की। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भव: अभियान के तहत जिले में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2023 तक सेवा पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इस पखवाड़े के तहत ज़िले के पांच स्वास्थ्य संस्थानों में स्वस्थ्य मेले भी आयोजित किए जाएंगे, जिसमें छूटे हुए लोगों के आयुष्मान कार्ड, आभा कार्ड, एनसीडी कार्यक्रम के तहत आने वाले रोगों जैसे उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर और दंत रोग की जांच की जाएगी। इस दौरान विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सक भी अपनी सेवाएं देंगे। इसके साथ स्वच्छता का व्यापक संदेश देने के लिए सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में साफ-सफाई की जाएगी। रक्तदान शिविर और अंगदान के महत्व को लेकर जनसाधारण में जागरूकता गतिविधियां एवं शपथ का आयोजन भी इस अभियान के तहत किया जाएगा।

बैठक में उन्होंने खंड चिकित्सा अधिकारियों द्वारा भेजी गई मासिक रिपोर्ट का आंकलन किया और महत्वाकांक्षी जिले के अंतर्गत चल रही योजनाओं और इस के तहत चल रही गतिविधियों की समीक्षा की और इसकी प्रोग्रेस बढ़ाने के लिए कहा। इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय हेल्थ मिशन के तहत जिले में चल रहे कार्यकर्मो की समीक्षा की जिस में प्रजनन एवं मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम ,टीकाकरण कार्यक्रम,राष्ट्रीय बाल स्वास्थ कार्यक्रम, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, एन सी डी कार्यक्रम, तथा एच एम आई एस का खंड स्तरीय समीक्षा भी की। उन्होंने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की गतिविधियों का जायजा लेते हुए सभी कार्यक्रमों और योजनायो को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कहा। साथ ही लोगो को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से चलाई जा रही हर कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी लोगों तक पहुंचाने को कहा, जिस से हर व्यक्ति इन योजनायो का लाभ ले सके।

इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जालम सिंह भारद्वाज, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हरितपुरी, डॉ शैलजा सूर्या, डॉ. करन हितेंशी, डॉ. रोहित नड्डा, डॉ. कुलदीप बंसल, खंड चिकित्सा अधिकारी समोट डॉ. शाम लाल, डॉ. सुभाष ठाकुर किलाड़ खंड चिकित्सा अधिकारी पुखरी चुडी डॉ. नवनीत राठौर, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. पद्मा, डॉ. अनुराधा, डॉ.ईशान, भरमौर से डॉ. नलिन, किहार से डॉ. सचिन, डॉ. सुरेश, डॉ. नितेश डॉ. अनामिका उपस्थिति रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Hacklinkjojobet girişporno izlecasibom girişcasibomcasibom giriş adresicasibom güncel girişgmail satın alPhising Sitemynet oyunMatadorbetcasibomGrandpashabetcoinbarjojobetvaycasinohomegebze escortcasinolevantcasinolevantpusulabetGrandpashabet Girişcasibom girişbetkomnisanbetbeylikdüzü escortataşehir escort
Hacklink