चंबा (राजेंद्र ठाकुर). हिमाचल प्रदेश में फैसले की घड़ी नजदीक आ गई है। गुरुवार को पता चल जाएगा कि यहां राज बदलेगा या रिवाज। इसके लिए सुबह से ही मतगणना का क्रम शुरू हो जाएगा और दोपहर तक बहुत हद तक हालात साफ हो जाएंगे। मतगणना के दौरान सुरक्षा और कानून व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए प्रदेशभर के प्रशासनिक अधिकारियों ने कमर कस ली है। चंबा समेत प्रदेश के 12 जिला मुख्यालय समेत तमाम मतगणना केंद्रों के इर्द-गिर्द धारा-144 लगा दी गई है।
ध्यान रहे, प्रदेश में 68 सीटों वाली 14वीं विधानसभा चुनने के लिए 12 नवंबर को मतदान हुआ था। 8 दिसंबर को मतगणना होनी है। इस बारे में चंबा के डीसी कम जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी राणा प्रैसवार्ता में बताया कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। चंबा के मिलेनियम पॉलीटैक्नीक कॉलेज में सुबह 8 बजे से जिले की पांचों विधानसभा सीटों की मतगणना शुरू हो जाएगी। इस प्रक्रिया में कुल 750 कर्मचारी तैनात रहेंगे। इनमें से 150 पुलिस जवान ईवीएम और बैलट बॉक्स से लेकर मतगणना तक इसकी पल-पल सुरक्षा में तैनात रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस मतगणना के दौरान चंबा और भरमौर विधानसभा में कुल 14 टेबल लगाई जाएंगी। ठीक आधे घंटे के बाद सारे प्रोसैस कंप्लीट होने के बाद काउंटिंग के जानकारी देना शुरू कर दी जाएगी।
उधर, सुरक्षा संबंधी बात करते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने बताया कि पुलिस ने तीन घेरा सुरक्षा कवच तैयार किया है। इसमें पुलिस की अहम भूमिका यही रहेगी कि कोई अनॉथोराइज व्यक्ति काउंटिंग हाल में प्रवेश न कर सके। उन्होंने कहा कि पुलिस कदापि भी उस व्यक्ति को भीतर जाने के लिए अलाऊ नहीं करेगी, जिसके पास अपनी पहचान नहीं होगी। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर चंबा-तीसा मुख्य मार्ग पर एक बैरियर लगाया जाएगा। साथ ही पुलिस ड्रोन का भी इस्तेमाल करेगी।
उधर, मंडी, कुल्लू व लाहुल स्पीति जिले के 15 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना 15 स्थानों पर होगी। तीनों जिलों के प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। लाहुल स्पीति विधानसभा क्षेत्र की मतगणना कुल्लू जिले के भुंतर स्थित जनजातीय भवन में होगी। लाहुल स्पीति जिला का मुख्यालय केलंग दिसंबर में हिमपात की वजह से कट सकता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए लाहुल स्पीति की सभी ईवीएम जनजातीय भवन भुंतर में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखी गई हैं।