हिसार में टोल नाके पर बिना सिर-पैर का विवाद; युवक को अधमरा कर भागे बदमाश
हिसार : हरियाणा के हिसार में गुरुवार को एक युवक पर जानलेवा हमले की वारदात सामने आई है। वाकया बाडो पट्टी टोल प्लाजा का है। बताया जा रहा है कि बिना किसी बात के हुल्लड़बाजी कर रहे बाइक सवार युवकों ने एक नौजवान के साथ विवाद शुरू कर दिया। इसके बाद उसे लाठी-डंडों से बुरी तरह घायल करके सड़क पर फैंक गए। भीड़ जुटती देख जान बचाकर भागे बदमाश घायल युवक को इस मामले को पुलिस तक पहुंचाने की स्थिति में जान से मार देने की धमकी भी दे गए। फिलहाल इस संदर्भ में पुलिस ने अपराध दर्ज करके अपराधियों की तलाश का क्रम शुरू कर दिया है।
ये है पूरा वाकया
घायल युवक की पहचान जिले के गांव सुलखनी के 18 वर्षीय साहिल के रूप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब 2 बजे वह बरवाला स्थित श्री बाला जी अकैडमी से घर वापस जाते वक्त बाड्डो पट्टी टोल प्लाजा की तरफ मोटरसाइकल पर सवार होकर निकला था। उसके साथ मौजूद उसके ताऊ का लड़का सोनू फास्ट टैग की पेमैंट करने के लिए चला गया तो उसी दौरान बुलेट मोटरसाइकल (HR 20A 1157) पर सवार होकर आए बुगाना का प्रदीप नैन उर्फ माट और उसका उसका साला पास से गुजरते वक्त हुल्लड़ कर रहे थे। एक ने जोरदार किलकारी मारी और जैसे ही वह (शिकायतकर्ता साहिल) उनकी तरफ देखने लगा लगभ 50 मीटर दूर जा चुके दोनों जीजा-साला वापस मुड़ आए।
साहिल का आरोप है कि प्रदीप और उसका साला फालतू में कहासुनी पर उतर आए और इससे पहले कि कुछ समझ में आता, बिना नंबर की एक हीरा स्पलैंडर बाइक पर सवार होकर आए दो युवकाें व एक कार में सवार होकर आए पांच अन्य युवकों ने प्रदीप के साथ मिलकर डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान साहिल बुरी तरह घायल हो गया। उसके हाथों-पैरों और कमर पर काफी चोट आई हैं। इसी दौरान अचानक आसपास के लोगों की भीड़ जुटने लगी तो हमलावर धमकी देते हुए फरार हो गए।