रेवाड़ी/हरिद्वार. हरियाणा के रेवाड़ी में रविवार देर रात उस वक्त कोलाहल मच गया, जब भोले बाबा की नगरी हरिद्वार घूमने गए यहां के तीन युवकों की हरिद्वार पहुंचते ही मौत की खबर घर पहुंची। बताया जा रहा है कि एक कार अचानक बेकाबू होकर रोड के डिवाइडर से जा टकराई। इस हादसे में कार में सवार तीन युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि चौथा गंभीर रूप से घायल होने के बाद अस्पताल में उपचाराधीन है। सूचना के बाद मृतक युवकों के परिजन हरिद्वार के लिए रवाना हो गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार रेवाड़ी शहर के मोहल्ला कुतुबपुर निवासी हेमंत यादव, रोहित कुमार, दीपक कुमार और विनय कुमार रविवार को कार से हरिद्वार के लिए रवाना हुए थे। हरिद्वार से पहले बहादराबाद बाईपास मार्ग पर रघुनाथ मॉल के पीछे अचानक एक ट्रक की टक्कर से उनकी कार डिवाइडर से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
स्थानीय लोगों की तरफ से सूचना दिए जाने के बाद बहादराबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने राहगीरों की मदद से हादसे के शिकार हुए चारों युवकों को कड़ी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकाला। अस्पताल जाते ही इनमें से हेमंत यादव, रोहित कुमार और दीपक कुमार को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि कार चला रहा विनय कुमार गंभीर रूप से घायल है। उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उधर, देर रात जैसे ही इस हादसे की खबर रेवाड़ी में इनके घर पहुंची, घर-परिवार के साथ पूरे मोहल्ले में मातम छा गया। सोमवार सुबह मृतक युवकों और घायल युवक के परिजन हरिद्वार के लिए रवाना हो गए हैं। देर शाम तक युवकों के शव यहां पहुंचने की संभावना है। परिजनों के मुताबिक मारे गए तीनों युवक अविवाहित थे।