Sonali Phogat Funeral: यशोधरा ने चचेरे भाई के साथ दिया मां की अर्थी को कांधा और मुखाग्नि; श्रद्धांजलि देने कुलदीप बिश्नोई भी आए
हिसार. हरियाणा की भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेत्री और कलाकार सोनाली फोगाट शुक्रवार को दुनिया से रुखसत हो गई। आज हिसार के ऋषि नगर स्थित श्मशानघाट में सोनाली का अंतिम संस्कार (Sonali Phogat Funeral) कर दिया गया। सोनाली की अर्थी को कांधा और चिता को मुखाग्नि उनकी बेटी ने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर दी।
वहीं, इस दौरान हाल ही में BJP का हिस्सा बने सोनाली के प्रतिद्वंद्वी माने जाते रहे राजनेता कुलदीप बिश्नोई, हिसार नगर निगम के मेयर गौतम सरदाना, पूर्व मंत्री संपत सिंह के अलावा नवीन जयहिंद समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। साथ ही इस दौरान लोग ‘सोनाली अमर रहे’ और ‘सोनाली के कातिलों को फांसी हो’ के नारे लगाते भी दिखे।
बता दें कि हिसार के संत नगर निवासी टिक-टॉक स्टार (Tik-Tok Star) और भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट की बीती 23 अगस्त की सुबह गोवा में संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। पड़ोसी जिले फतेहाबाद के गांव भूथन कलां में रह रहे सोनाली के भाई रिंकू ढाका और जीजा अमन पूनिया की शिकायत पर गोवा पुलिस ने सोनाली के PA सुधीर सांगवान और उसके एक साथी सुखविंदर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। सोनाली के भाई रिंकू ने यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया, वहीं जीजा अमन ने ड्रग्स देकर मारने का आरोप लगाया है।
भाजपा का झंडा रखा गया अंतिम विदाई में
इसी बीच गोवा से हिसार लाए गए सोनाली के पार्थिव शरीर को सुबह लगभग सवा 10 बजे मॉर्चरी से अंतिम दर्शन के लिए उनके ससुराल ढंढूर फार्म हाउस पर लाया गया। वहां रस्मों के बाद उनकी अंतिम यात्रा ऋषि नगर श्मशान घाट के लिए निकली। अंतिम विदाई में सम्मान के तौर पर सोनाली के पार्थिव शरीर पर भारतीय जनता पार्टी का झंडा रखा गया। एक ओर हालांकि इस प्रकरण की सीबीआई की जांच की मांग उठ रही है, लेकिन घटना के 4 दिन बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बयान आया है। उन्होंने कहा है कि परिवार लिखित शिकायत देगा तो जांच जरूर कराई जाएगी।