रेवाड़ी. हरियाणा के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से एक बड़ा ही विचित्र मामला सामने आया है। यहां घर पर खड़ी एक कार का चालान कट गया। पेशे से प्रोफैसर कार मालिक ने बताया कि उसके मोबाइल फोन पर आए मैसेज में गुरुग्राम में चालान कटा दिखाया गया है। गजब की बात है कि चालान शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में कटा है। अब उन्होंने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी तो अब एफआईआर दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार रेवाड़ी के गढ़ी बोलनी रोड स्थित गुरु टैक सोसायटी के रहने वाले आनंद प्रकाश शहर के गवर्नमैंट कॉलेज में प्रोफैसर हैं। उन्होंने बताया कि उनकी कार काफी समय से सोसायटी में घर पर ही खड़ी है। 15 अप्रैल की रात को उनके पास कार का चालान कटने का मैसेज आया। मैसेज में आए लिंक के जरिये उन्होंने चालान की कॉपी डाउनलोड की तो 15 अप्रैल की रात करीब 11 बजे गुरुग्राम के एमजी रोड पर चालान कटना दिखाया गया है। चालक का नाम भी चालान में किसी अन्य व्यक्ति का दिखाया गया है। चालान का कारण शराब पीकर वाहन चलाना दिखाया गया है, लेकिन जुर्माना की राशि चालान में नहीं दी गई है।
प्रोफैसर आनंद प्रकाश ने बताया कि उनकी कार लंबे समय से उनके आवास पर खड़ी हुई है। वह कॉलेज आने-जाने के लिए स्कूटी का प्रयोग करते हैं। उन्हें भी समझ नहीं आ रहा कि कार घर में खड़ी होने के बावजूद उनकी कार का चालान गुरुग्राम में कैसे कटा। उन्हें अंदेशा है कि उनकी कार के रजिस्ट्रेशन नंबर का किसी ने फर्जी तरीके से इस्तेमाल किया है।
सोमवार को प्रोफैसर आनंद प्रकाश ने मामले की शिकायत ई-मेल के जरिये गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर और रेवाड़ी पुलिस अधीक्षक को भेजी। इसके बाद रेवाड़ी जिले के थाना कसौला में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी गई है।