सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत में मंगलवार देर रात इंडियन नैशनल लोकदल (INLD) के एक खास कार्यकर्ता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पता चला है कि इस शख्स को बीते दिनों बीवी छोड़कर जा चुकी है। अब कमरे में बैड पर कंबल में दुबकी लाश मिली है, जिसके दाहिने हाथ में पिस्टल भी थी। अब जांच का मसला यह है कि इस शख्स ने आत्महत्या की है या किसी ने किसी विवाद के बाद इसकी हत्या की है। मौके से सबूत जुटाने और लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाने के बाद फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
मृतक की पहचान गन्नौर थाना क्षेत्र के गांव पुरखास धीरान में डाकखाने के पास रहने वाले 40 वर्षीय जगबीर सिंह उर्फ नान्हा के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार पिछले करीब 2 साल से नान्हा की अपनी पत्नी के साथ अनबन चल रही है। उसके छोड़कर चली जाने के बाद नान्हा अकेले ही रहता था और अपने भाइयों के पास खाना खाता था। मंगलवार रात खाना खाने के बाद वह घर आ गया था। बुधवार सुबह घर से नहीं निकलने पर जब घर वाले उसके पास पहुंचे तो वह बैड पर मृत हालत में पड़ा था। उसे गोली लगी थी। दाहिने हाथ में पिस्टल भी थी।
सूचना के बाद गन्नौर थाने से एक अधिकारी सतबीर सिंह मौके पर पहुंचे। मौके का मुआयना करने के बाद उन्होंने एसएचओ को पूरी जानकारी उपलब्ध कराई। बाद में एफएसएल टीम ने भी बारीकी से घटनास्थल की जांच की। जांच अधिकारी सतबीर सिंह की मानें तो जगबीर सिंह उर्फ नान्हा के पास अपनी लाइसैंसी रिवाल्वर थी, उसके दाएं हाथ में मिली है। फोरैंसिक इसकी जांच करेगी कि गोली इससे चली है या नहीं। इससे पहले यह भी साफ कह पाना मुश्किल है कि जगबीर की हत्या हुई है या उसने खुद को गोली मार कर सुसाइड किया है। उधर, अभी तक की जांच में पता चला है कि जगबीर उर्फ नान्हा इंडियन नैशनल लोकदल (INLD) जुड़ा रहा है। कमरे की दीवार पर पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के साथ उसकी एक फोटो भी टंगी मिली है, यानि वह पार्टी के खास कार्यकर्ताओं में से एक था।