फरीदाबाद. देश में चोरों की कमी नहीं है। खासकर देश के राजस्व को चूना लगाने वालों की। ऐसे ही एक टैक्स चोर का राज शुक्रवार को भी खुला है, जब गुड्स एंड सर्विस टैक्स की सैंट्रल टीम ने हरियाणा के फरीदाबाद में रेड की। चोरी का तरीका जानकार हर कोई हैरान होने वाला है। बताया जा रहा है कि जब छापामार टीम यहां पहुंची तो टूल फैक्ट्री के मालिक के घर से करीब 3 करोड़ कैश बरामद हुआ है। इतनी बड़ी रकम को टैक्स चोर ने दीवारों के अंदर अलमारी बनाकर उसमें भर रखा था। ऊपर प्लास्टर पर चित्रकारी करा रखी थी, ताकि किसी को शक न हो। अब सच्चाई तो सच्चाई है, जो बाहर आ ही चुकी है।
मामला फरीदाबाद के सैक्टर 9 का है। मिली जानकारी के मुताबिक यहां रहने वाले एक शख्स की सैक्टर-6 में टूल्स बनाने की एक फैक्ट्री है। इसके बारे में सैंट्रल जीएसटी डिपार्टमैंट को बिना टैक्स जमा कराए कारोबार करने की सूचना मिली थी। इसके बाद फरीदाबाद की एंटी इवैंशन ब्रांच ने टीम गठित करके गुरुवार देर रात इस कारोबारी की कंपनी और घर पर एक साथ छापा मारा।
विभागीय सूत्रों ने बताया कि छापेमारी के दौरान घर से टीम को करीब तीन करोड़ रुपए की कैश मिला है, जो दीवारों के अंदर अलमारियां बनाकर रखा गया था। इसके ऊपर से प्लास्टर कराके चित्रकारी कराई गई थी। जब प्लास्टर हटाया गया तो कैश बरामद हुआ। गिनती के लिए मशीन मंगाकर गिनती कराई गई। सैंट्रल जीएसटी डिपार्टमैंट ने इस घटनाक्रम की जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमैंट को दे दी। अब दोनों विभाग कारोबारी का लैपटॉप और मोबाइल फोन जब्त करके मामले की गहराई से जांच में जुटे हुए हैं। अधिकारियों का कहना है कि जांच पड़ताल पूरी होने के बाद ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।