AAP हरियाणा में बनाएगी 2 हजार वकीलों की मजबूत टीम, SC तक आम कार्यकर्ता के साथ रहने का वादा
यमुनानगर. आम आदमी पार्टी लीगल सेल टीम को विस्तार देने का काम जारी है। इस कड़ी में आम आदमी पार्टी सेंट्रल लीगल सेल ऑब्जर्वर एवं सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता मोक्ष पसरीजा की अध्यक्षता में बुधवार को यमुनानगर लीगल सेल की बैठक संपन्न हुई। कार्यक्रम का आयोजन जिला न्यायालय के बार रूम में किया गया। इसमें 150 से ज़्यादा अधिवक्ता साथियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। सेंट्रल आब्जर्वर लीगल सेल व वरिष्ठ अधिवक्ता मोक्ष पसरीजा ने बताया कि आम आदमी पार्टी की मजबूत लीगल सेल टीम का पूरे प्रदेश में गठन किया जा रहा है।
सेंट्रल आब्जर्वर मोक्ष पसरीजा ने कहा कि आजादी की लड़ाई से लेकर अब तक अधिवक्ताओं के माध्यम से ही देश में बड़े बदलाव आए है। हर बड़ी से बड़ी लड़ाई में वकील अहम हिस्सा रहे हैं। आम आदमी पार्टी भी जनता के हकों की लड़ाई मजबूत अधिवक्ताओं की टीम के माध्यम से लड़ेगी। उन्होंने कहा कि आम जनता के हकों के लिए पीआईएल के माध्यम से अदालत का दरवाजा खटखटाने का काम किया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के हर कार्यकर्ता के साथ लीगल टीम खड़ी है। हर आंदोलन और प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को कानून संबंधी मदद दी जायेगी। अगर जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट तक उनकी लड़ाई लड़ी जाएगी।
सेंट्रल आब्जर्वर मोक्ष पसरीजा ने बताया कि आम आदमी पार्टी की मूलभूत सुविधाओं जैसे फ्री बिजली, पानी, विश्व-स्तरीय शिक्षा एवं स्वास्थ्य की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए सभी अधिवक्ता साथी दिन रात एक कर देंगे। केंद्र सरकार ने 10 लाख करोड़ का कर्जा अपने चन्द उद्योगपति साथियों का माफ कर दिया, और जब हम ये मूलभूत सुविधाएं आम जन को मुहैया करवाने की बात करते है तो उनको रेवड़ियां नज़र आती है। इसके लिये ज़रूरत पड़ी तो हमारे अधिवक्ता साथी गिरफ़्तारी भी देंगे।
उन्होंने बताया कि आज के समय में युवा अधिवक्ताओं को मार्गदर्शन नहीं मिलता, इसलिए प्रत्येक जिले में जा कर लॉ कॉलेजों में स्टूडेंट विंग का गठन भी किया जाएगा। इस मौके पर अधिवक्ता अंकित कौशिक, अभिषेक दलाल, सोनू मंडल, मांगेराम, अशोक बाली, करमबीर बूटर, अजय शर्मा, साबर अली, बलकार सिंह, रवि भूषण, शशि शर्मा, प्रवीण सैनी, सूची सिंगला, वैभव लांबा, सोनिया रोहिल्ला, किरण तेही, रवि भूषण व अधिवक्ता साथी मौजूद रहे।