चंबा में सरकारी स्कूल के लैब अटैंडैंट ने फंदा लगाकर गंवाई जान, घर वालों ने विवाद की स्थिति से किया इनकार
राजेन्द्र ठाकुर/चंबा
हिमाचल प्रदेश के चंबा में एक सरकारी स्कूल के लैब अटैंडैंट ने आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाने के साथ मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि खबर लिखे जाने तक आत्महत्या की वजह का कोई खुलासा नहीं हो पाया था। हालांकि घर वालों ने किसी भी तरह के विवाद या तनाव जैसी स्थिति से इनकार किया है। बहरहाल मामले की जांच का क्रम जारी है।
मामला जिले के पांगी घाटी इलाके का है। जानकारी के मुताबिक 56 वर्षीय भागी राम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सच में लैब अटैंडैंट के पद पर कार्यरत था। भागी राम ने बीते दिन अपने घर में ही फंदा लगा लिया। जब घर वालों को पता चला तो उन्होंने भागी राम को तुरंत फंदे से उतारकर स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया। वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन की सूचना के बाद पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव को तुरंत पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में भिजवा दिया। साथ ही मृतक भागीराम के परिजनों के बयान दर्ज किए।
हालांकि परिजनों की मानें तो भागीराम का किसी के साथ किसी तरह का कोई विवाद नहीं था। घर में भी तनाव जैसी कोई बात नहीं थी। न ही कभी उसे देखकर ऐसा कुछ महसूस हुआ। दूसरी ओर बावजूद इसके पुलिस सुसाइड का केस दर्ज करके इसके पीछे के कारण जानने के लिए कोशिश कर रही है।