-
गुरुग्राम में टैक्सी चलाता था 2012 में दर्ज हुए कत्ल के एक केस में उम्रकैद की सजा के बाद जमानत पर आया उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का राहुल सोलंकी
गुरुग्राम. हरियाणा के गुरुग्राम में नैशनल इन्वैस्टीगेशन एजैंसी (NIA) की रेड के बाद ही मंगलवार को लॉरैंस गैंग के गुंडों ने कौशल चौधरी गैंग के एक राहुल सोलंकी नामक बदमाश को गोलियों से भून डाला। बताया जा रहा है कि घर के पास ही बाइक पर सवार होकर आए नकाबपोशों ने ताबड़तोड़ 13 राउंड फायरिंग की। कत्ल की इस वारदात के बारे में सूचना के बाद स्थानीय पुलिस अलावा क्राइम ब्रांच की टीमें जांच में जुट गई हैं।
बताया जा रहा है कि मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से ताल्लुक रखता राहुल सोलंकी इन दिनों गुरुग्राम के सैक्टर-10 स्थित सरस्वती एनक्लेव में रहता था। 2012 में दर्ज हुए कत्ल के एक केस में उम्रकैद की सजा पा चुका राहुल हाईकोर्ट से जमानत पर बाहर आया और गुरुग्राम में टैक्सी चलाने लग गया। मंगलवार देर रात जैसे ही वह टैक्सी गाड़ी को पार्क करके घर की तरफ बढ़ा, बाइक पर सवार होकर आए नकाबपोश युवकों ने रोक लिया। इससे पहले कि राहुल कुछ समझ पाता, तीनों आगंतुकों ने दनादन फायरिंग कर डाली। कई गोलियां लगने से लहूलुहान होकर राहुल वहीं गिर पड़ा। गोलियों की आवाज सुनकर राहुल की बहन बाहर आई तो गुंडों ने उसे घर के भीतर चले जाने की धमकी दी और वहां से भाग गए। आनन-फानन में घर वाले राहुल को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कत्ल के पीछे ये अंदाजे
राहुल की बहन ने शक जताया कि यह कत्ल दो दिन पहले ही धमकी दे चुके उसके पति ने करवाया है। पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरू की ही थी कि इसी बीच बुधवार तड़के बॉक्सर रितिक नाम के एक शख्स ने फेसबुक पेज पर पोस्ट डालकर इस कत्ल की जिम्मेदारी की बात लिख डाली।
उसने लिखा है, ‘राहुल सोलंकी को हमारे ही आदमियों ने मारा है। जो भी कौशल, नीरज बवाना और बंबीहा ग्रुप का साथ देगा, उसका हाल ऐसा ही होगा’। इसी के साथ इस पोस्ट में गुरुग्राम से रेवाड़ी तक शराब के सारे ठेके खुद ही लेने की बात भी लिख है और धमकी दी है कि अगर किसी ने उनके सामने फार्म भरा तो फिर वह अपना हिसाब ले ले। इस पोस्ट को जेल में बंद गुंडे लॉरैंस बिश्नोई के अलावा काला जठेड़ी, गोल्डी बराड़ और गोगी मान को भी टैग किया गया है। ऐसे में आशंका है कि राहुल की हत्या लॉरैंस बिश्नोई और कौशल चौधरी की गैंगवार का नतीजा है। हालांकि अभी पुलिस ने ऐसी कोई पुष्टि नहीं की है।