CCTNS में 99% के लेवल के साथ देश में टाॅप रैंक पर रही हरियाणा पुलिस; UP Police ने पाया दूसरा स्थान
NCRB September Report, चंडीगढ़: लोगों को बेहरीन कानून व्यवस्था देने के प्रण पर काम कर रही हरियाणा पुलिस ने नवीनतम अपराध एवं अपराधी ट्रैकिंग नेटवर्क (CCTNS) रैंकिंग में इस महीने फिर से बाजी मारी है। देश के तमाम राज्यों की पुलिस से खुद को बेहतर साबित करते हुए इस रैंकिंग में 99 प्रतिशत अंक हासिल करके राज्य की पुलिस ने लगातार पांचवें महीने टॉप रैंक पर अपने आप को बरकरार रखा है। वहीं इस माह उत्तर प्रदेश पुलिस इस प्रणाली की परख में दूसरे स्थान पर रही।
-
383 थानों में आईसीजेएस पर 14,52,949 सर्च हुई, सभी थाने सीसीटीएनएस से कनेक्टेड : एससीआरबी निदेशक
बता दें कि भारत के राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (NCRB) की तरफ से हर महीने एक रिपोर्ट जारी की जाती है। इसमें नवीनतम अपराध एवं अपराधी ट्रैकिंग नेटवर्क (CCTNS) डैशबोर्ड के रिकॉर्ड के आधार पर विभिन्न राज्यों की पुलिस को रैंकिंग दी जाती है। हरियाणा पुलिस पिछले चार महीने से इस रैंकिंग में टॉप पर रही है, वहीं सितंबर महीने में भी उत्तर प्रदेश व दिल्ली को पछाड़ते हुए एक बार फिर से अपने पायदान को बनाए रखा। इस पर खुशी जताते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के निदेशक ओपी सिंह ने परियोजना के कियान्वयन में शामिल सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह सिस्टम डिजिटल तरीके से अपराधियों की ट्रैकिंग और पुलिस जांच को अपनाने से संबंधित है। इसी के साथ प्रदेश के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने भी पूरे पुलिस विभाग की पीठ थपथपाई है।
इस बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा पुलिस के प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि इंफ्रास्ट्रचर, CCTNS डेटाबेस, नेफिस की सभी कैटेगरी में ही नहीं, कैपेसिटी बिल्डिंग में भी हरियाणा पुलिस ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। राज्य के सभी थाने CCTNS से जुड़ गए हैं। इसी कार्यप्रणाली का नतीजा है कि NCRB द्वारा जारी रैंकिंग में हरियाणा पुलिस 99.90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही, वहीँ उत्तर प्रदेश 99.4 प्रतिशत, दिल्ली 98.46 प्रतिशत पाकर क्रमश दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। इसके अतिरिक्त मध्य प्रदेश 96.62 प्रतिशत व महाराष्ट्र 95.34 प्रतिशत पाकर, क्रमश चौथे व पांचवे स्थान पर रहा है।
पुलिस प्रवक्ता ने आगे बताया कि प्रदेश की पुलिस ने विभिन्न मापदंडों जैसे कि कोर्ट में एफआईआर देने, थानों में रिपोर्ट जेनरेट करना, कोर एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर में गिरफ्तार व गुमशुदा व्यक्ति के फोटो की एंट्री करने में, स्टेट सिटीजन पोर्टल सर्विसेज़, थानों का नेशनल डेटाबेस, 1930 हेल्पलाइन का रिस्पांस में पूर्ण अंक प्राप्त किए हैं। उधर, एससीआरबी निदेशक ओपी सिंह ने बताया कि प्रदेश के सभी 383 थाने सीसीटीएनएस से कनेक्टेड है। अगस्त में 100 प्रतिशत एफआईआर ऑनलाइन माध्यम से ही कोर्ट में दी गई हैं। इस महीने तक़रीबन आईसीजेएस पर 14,52,949 सर्च की गई हैं।
CCTNS सॉफ्टवेयर पर 2013 से अब तक 11,72,472 एफआईआर दर्ज, 20000 से अधिक कर्मचारी प्रशिक्षित
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि वर्तमान में CCTNS के माध्यम से प्रदेश पुलिस द्वारा प्राथमिकी पंजीकरण, गैर संज्ञेय रिपोर्ट, मेडिको लीगल केस, गुमशुदा व्यक्ति, खोयी हुई संपत्ति, लापता मवेशी, विदेशी पंजीकरण, सी-फार्म, लावारिस/परित्यक्त संपत्ति, अज्ञात/पाया व्यक्ति, निवारक कार्यवाही, पर्यवेक्षण रिपोर्ट/प्रगति का पंजीकरण, अज्ञात मृत शरीर/अस्वाभाविक मृत्यु पंजीकरण, अनुसंधान संबंधी कार्य, शिकायतों के पंजीकरण, डेटाबैंक सेवाएं आदि कार्य किए जाते हैं। अब तक इस सॉफ्टवेयर से 2013 से अब तक कुल 11,72,472 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। इस वर्ष नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो द्वारा दिया गया लक्ष्य, जिसमें प्रदेश पुलिस के 20000 से अधिक कर्मचारियों को प्रशिक्षित करना था, उसे भी पूरा कर लिया गया है।
सीसीटीएनएस के कोर एप्लीकेशन सिस्टम में 175 डेड बॉडीज के फोटो हुए अपडेट, 18812 शिकायतों का निवारण
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश पुलिस ने सीसीटीएनएस के कोर एप्लीकेशन सिस्टम में 12054 अपराधियों के फोटो सफलतापूर्वक अपलोड कर दिए है। वहीं इसके अतिरिक्त, 175 डेड बॉडीज के फोटो भी अपडेट किए गए है। इस माह 24915 शिकायतें सिटीजन पोर्टल पर प्रदेश पुलिस को प्राप्त हुई थी, जिसमें से 18812 शिकायतों का निवारण कर दिया गया है। इसके अतरिक्त इस माह प्राप्त 57715 वेरिफिकेशन के अनुरोध, जैसे की सीनियर सिटीजन रिक्वेस्ट, पासपोर्ट वेरिफिकेशन आदि को सफलतापूर्वक 100 प्रतिशत पूर्ण प्राप्त किया गया।