जाते-जाते 5 Friends की जान ले गया 2022, छठे को नए साल 2023 से जीने की आस; जानें कहां हुआ ये दर्दनाक हादसा
हनुमानगढ़. हर कोई शनिवार रात साल के स्वागत के लिए लालायित था, लेकिन इसी बीच राजस्थान के हुमानगढ़ में एक भयंकर सड़क हादसा हो गया। इस हादसे ने 31 दिसंबर की रात को 5 दोस्तों के लिए जिंदगी की आखिरी रात बना दिया। अब इनके परिवार मातम में डूबे हुए हैं, वहीं इनके छठे दोस्त को नए साल से जीने की आस हैं। वह फिलहाल अस्पताल में उपचाराधीन है।
हादसा शनिवार रात करीब 11 बजे हनुमानगढ़ जिले के बिसरासर गांव में रावतसर-सरदारशहर मैगा हाईवे पर हुआ है। इसमें दम तोड़ चुके पांच लोगों की पहचान बिसरासर के ही रहने वाले राजू (24) पुत्र निराना राम मेघवाल, नरेश कुमार (28) पुत्र सुगनाराम मेघवाल, दानाराम (32) पुत्र बीरबल राम मीणा, बबलू (28) पुत्र मोहनलाल सिद्ध, मुरली (28) पुत्र भंवरलाल लाल शर्मा के रूप मे हुई है। इनके अलावा 30 वर्षीय अशोक कुमार पुत्र रामकुमार आचार्य भी इनके साथ था, जो इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के बारे में थाना अधिकारी गोपीराम ने बताया कि देर रात ईंटों से भरा एक ट्रक पल्लू से सरदारशहर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान गांव बिसरासर से निकलकर एक कार अचानक हाईवे पर आ गई। ट्रक कंट्रेाल नहीं हो पाया और यह कार से जा टकराया। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद ट्रक भी मौके पर ही पलट गया और हाईवे पर ईंटें बिखर गई। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी कार में फंसे 6 युवकों को तुरंत निकालकर पल्लू अस्पताल पहुंचाया। वहां जांच के बाद डॉक्टर ने 5 युवकों को मृत घोषित कर दिया, जबकि 1 युवक को गंभीर हालत में बीकानेर रैफर कर दिया। फिलहाल पुलिस फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश कर रही है।