Honor Killing: शादी की तैयारियों के बीच फूटा पड़ोसी के साथ Relations का भांडा; डोली की बजाय अर्थी उठा दी भाई ने
कानपुर. समाज के बदलते तौर-तरीके जानलेवा होते जा रहे हैं। शायद ही कोई दिन होगा, जब कहीं न कहीं से मान-सम्मान बचाने की जुगत में घर वालों की तरफ से लड़कियों के कत्ल की घटना सामने नहीं आती। हाल ही में उत्तर प्रदेश के कानपुर से भी ऐसी ही एक घटना सामने आई है। यहां एक लड़की की शादी की तैयारियों के बीच पड़ोसी के साथ उसके तालुकात का भांडा फूटा तो भाई ने गला दबाकर जान ले ली। युवती की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाने और उसके भाई को हिरासत में लेने के साथ ही स्थानीय पुलिस ने मामले की अगली तफ्तीश शुरू कर दी है।
मामला कानपुर जिले के गांव सिथरा बगिया का है। मिली जानकारी के अनुसार गांव के एक परिवार के 6 भाई बलवान सिंह, मुकेश, मलखान, अमित, लवकुश उर्फ लंकेश और कल्याण देश के विथिन्न राज्यों में फेरी का काम करते हैं। गांव में इनकी बहन डॉली मां इमरती के साथ रहती थी। डॉली का घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के टेनापुर प्रतापपुर निवासी एक युवक के साथ रिश्ता तय हो चुका था और 29 मई को शादी की तारीख भी पक्की हो चुकी थी। शादी की तैयारियों के चलते गुजरात में रह रहा एक भाई लवकुश उर्फ लंकेश 15 दिन पहले यानि रविवार को ही घर आया था।
परिजनों के मुताबिक घर आते ही लंकेश को पड़ोसी युवक के साथ अपनी बहन डॉली के संबंधों का पता चला तो उसने डॉली को समझाने की खूब कोशिश की। इसी दौरान दोनों भाई-बहन के बीच मारपीट भी हुई, लेकिन पड़ोसी युवक के साथ संपर्क बना रहा। सोमवार शाम लगभग 3 बजे 19 वर्षीय डॉली उर्फ बेटू की लाश पर नजर पड़ी तो उसकी भाभी अनीता चीख पड़ी। अनीता ने पुलिस हैल्पलाइन नंबर 112 पर फोन करके पुलिस को सूचना दे दी तो बरौर थाने के एसओ सुरजीत सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। पूछताछ के बाद पुलिस ऑनर किलिंग के शक में मृतका के भाई लवकुश को थाने ले गई, जहां उसने कत्ल की बात कबूल कर ली।
थानाध्यक्ष सुरजीत सिंह ने बताया कि इलाके में एक युवती के कत्ल की सूचना के बाद पुलिस ने उसके भाई को ऑनरकिलिंग के आरोप में हिरासत में लिया है। पता चला है कि लवकुश ने पहले डॉली का गला दबाया और फिर लाश को दुपट्टे के सहारे घर में कीले से लटका दिया। फॉरैंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं। फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपी भाई और अन्य परिजनों से पूछताछ की जा रही है।