Don को लगा Dengue का डंक; कई दिन के बुखार के बाद देर रात हुई लॉरेंस बिश्नोई की हालत खराब, GGSMCH फरीदकोट में भर्ती
बठिंडा/फरीदकोट. डर सबको लगता है, गला सबका सूखता है और जब भी गला सूखता है तो अक्सर लोग हिम्मत का घूंट लगा लेते हैं, मगर अब खौफ के सौदागर को भी डर लग रहा है। पता चला है कि डॉन लॉरैंस बिश्नोई को डैंगू ने ऐसा डर दिखाया कि वह सूखे गले को तर करने के लिए हिम्मत का घूंट भी नहीं लगा सकता। मजबूरन उसे काली रात में ही बठिंडा जेल से फरीदकोट स्थित गुरु गोविंद मैडिकल कॉॅलेज अस्पताल (GGSMCH) में भर्ती कराना पड़ा।
बता दें कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य आरोपी और ऐसी ही बहुत दूसरी वारदातों में हाथ होने के चलते बिश्नोई गैंग का सरगना लॉरैंस बिश्नोई बठिंडा जेल में बंद है। कई राज्यों की पुलिस के लिए सिरदर्द बने इस आपराधिक प्रवृत्ति के युवक को पिछले महीने ही दिल्ली से बठिंडा जेल में शिफ्ट किया गया था। NIA और फिर गुजरात की पुलिस उससे पूछताछ के लिए साथ ले गई थी। दिल्ली में होते हुए उसे जान से मारने के इनपुट्स मिले, जिसके बाद दिल्ली जेल प्रशासन ने उसे दोबारा पंजाब की बठिंडा जेल भेजने के लिए कोर्ट में एप्लीकेशन दाखिल की थी। रिमांड खत्म होने के बाद बीते माह उसे बठिंडा जेल में शिफ्ट कर दिया गया था।
अब कई दिन से बुखार लॉरैंस बिश्नोई का पीछा ही नहीं छोड़ रहा था। इसी के चलते सोमवार देर रात अचानक हालत पतली हो गई तो आनन-फानन में रात के अंधेरे में ही उसे फरीदकोट के सरकारी मैडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया। यहां तमाम मैडिकल टैस्टिंग के बाद डॉक्टर्स की चुनी हुई टीम ने उसे एक अलग रूम में शिफ्ट कर दिया है। उधर, उसे जान से मारने की धमकियों के बाद पुलिस रिस्क नहीं लेना चाहती और इसी के चलते फिलहाल उसके आसपास सुरक्षा कड़ी की गई है। चुनिंदा लोगों को ही उसके आसपास आने की इजाजत है।
मैडिकल कॉलेज के मैडिकल सुपरिटैंडैंट डॉ. शिलेख मित्तल ने बताया कि लॉरैंस बिश्नोई को रात में जब अस्पताल लाया गया तो उस समय उसे 105 डिग्री सैल्सियस बुखार था। लॉरैंस की हालत में अब पहले से कहीं ज्यादा सुधार है। बाकी टैस्ट की रिपोर्ट आने के बाद ही सही ट्रीटमैंट शुरू हो पाएगा। हालांकि सेहत में फिलहाल सुधार बताया जा रहा है, लेकिन बावजूद इसके डॉन के दिल में डर बुरी तरह से घर किए हुए है। सूत्रों की मानें तो ब्लड टैस्ट रिपोर्ट्स आने के बाद पता चला है कि डॉन को डैंगू हो गया है।