-
पहली बार होगी महिला वर्ग की अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता, चयन के लिए बनीखेत के पद्धर मैदान में खेले गए ट्रायल मैच
चम्बा (राजेन्द्र ठाकुर). हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) की ओर से पहली बार होने वाली महिला वर्ग की अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए रविवार को बनीखेत के पद्धर मैदान में चयन प्रक्रिया आयोजित की गई। चयन प्रक्रिया सुबह साढ़े 11 बजे आयोजित शुरू हुई। इसमें जिलेभर की करीब 45 क्रिकेट खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। चयन प्रक्रिया के दौरान खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखने को मिला। जिला क्रिकेट संघ चंबा के संयोजक मनुज शर्मा ने बताया कि HPCA की ओर से पुरुष वर्ग के साथ-साथ महिला वर्ग क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। इससे चंबा के खिलाड़ियों को भी आगे बढ़ने का अवसर मिला है। चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पहुंचे खिलाड़ियों ने टीम ने जगह पाने के लिए खूब पसीना बहाया।
जिला क्रिकेट संघ चंबा के संयोजक मनुज शर्मा ने बताया कि पहली बार आयोजित होने जा रही महिला वर्ग प्रतियोगिता में चंबा टीम के चयन को लेकर खिलाड़ियों के आने की जितनी उम्मीद थी, उससे बढ़कर खिलाड़ियों ने भाग लिया। चयन को लेकर जिला क्रिकेट संघ की ओर से पहले ही सूचना जारी कर दी गई थी, ताकि कोई भी खिलाड़ी वंचित न रहे। महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए आयोजित चयन प्रक्रिया में आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई थी। यानी किसी भी आयु सीमा की महिला खिलाड़ी चयन प्रक्रिया में भाग ले सकती थीं। यही कारण है कि जहां व्यस्क महिला खिलाड़ियों के अलावा छोटी आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। क्रिकेट प्रतियोगिता आगामी माह 22 मई से शुरू होगी। उन्होंने कहा कि चयन प्रक्रिया के दौरान शानदार प्रदर्शन करने वाली महिला खिलाड़ियों का चयन शिविर के लिए किया जाएगा। चयनित खिलाड़ियों की सूची जल्द ही जारी कर दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि जिला क्रिकेट संघ चंबा की ओर से पुरुष खिलाड़ियों के साथ-साथ महिला खिलाड़ियों के लिए भी बेहतर मंच प्रदान करने के लिए कार्य किया जा रहा है, ताकि महिला खिलाड़ियों को भी अपनी प्रतिभा को दिखाने और निखारने का भरपूर अवसर मिल सके। महिला खिलाड़ियों के लिए तमाम सुविधाएं जुटाने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए चंबा के बारगाह में जिला क्रिकेट सैंटर के अलावा हरिपुर, मैहला और बनीखेत में सब-सैंटर चल रहे हैं। इसमें पुरुष खिलाड़ियों के साथ-साथ महिला खिलाड़ियों के लिए भी अपनी प्रतिभा को निखारने की सुविधा मिल रही है। इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ चंबा की ओर से संजय अवस्थी, याकूब, अशोक, डॉ. गीता मैहता, मिथुन, अंतरिक्ष और ध्यान सिंह मौजूद रहे।