आज फिर एक बेवकूफ ने BIKE को लॉरी बना डाला; खुद तो मरा ही पत्नी, साली और 2 बेटों को भी ले गया
शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश). उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में शुक्रवार को एक सड़क दुर्घटना में 2 बच्चों समेत कुल 5 लोगों की मौत हो गई। हादसे की वजह मरने वालों की अपनी खुद की बेवकूफी थी। बताया जा रहा है कि एक युवक शादी समारोह से वापस लौटते समय सिर्फ एक बकरी जितनी छोटी सी चीज मोटरसाइकल को रोडवेज की लॉरी समझने की गलती कर बैठा। सोचने वाली बात है कि जब दुपहिया वाहन पर तीन सवारियों का बैठकर चलना भी कानूनी जुर्म है तो फिर इस पर 6 क्या सोचकर बैठे? इसी बेवकूफी की वजह से मोटरसाइल चला रहा युवक न सिर्फ खुद मरा, बल्कि पत्नी, साली और 2 बेटों को भी ले मरा। अब बची है तो सिर्फ 1 साल की बेटी, जो लाशों के पास बैठी और बिलखती पाई गई। शब्द चक्र न्यूज की अपील है कि हमें ऐसी घटनाओं से सीख लेने की जरूरत है। लोग अक्सर पैसा और वक्त बचाने के चक्कर में ऐसी गलती कर बैठते हैं। हमें ऐसी गलती कतई नहीं करनी है। ‘जान है तो जहान है’, इस अनमोल वचन को जरूर समझें।
हरियाणा में भी एक शख्स कर चुका ऐसी ही गलती, यहां भी 6 में से एक बच्ची बची थी
ध्यान रहे, तीन दिन पहले यानि मंगलवा को ठीक इसी तरह की एक गलती हरियाणा के हिसार जिले के भी एक परिवार को भारी पड़ चुकी। फर्क सिर्फ इतना है कि हरियाणा का वो परिवार मातम से लौट रहा था और उत्तर प्रदेश का परिवार शादी समारोह से। बाकी सब सेम है। वहां भी एक ही मोटरसाइकल पर 6 लोग सवार थे और इनमें से सिर्फ एक बच्ची ही बची है। गलती इस परिवार की थी, जबकि बिना कुछ किए ही पुलिस कैंटर के चालक को अपराधी मान रही है, जिससे इस बेवकूफ कुनबे की मोटरसाइकल टकराई थी।