आखिर धरा गया चिट्टा बेचकर हजारों जिंदगियों को बर्बाद कर चुका तस्कर गोविंद, नशेड़ियों के Video सामने आए तो SP-D रणधीर कुमार ने जाल बिछाकर डाला सलाखों में; सरहद पार भी जुड़े हो सकते हैं आरोपी के तार
- गुप्त सूचना पर झोंक हरीहर से फिरोजपुर कैंट की तरफ आते वक्त धरा गया नजदीकी गांव का तस्कर, 50 ग्राम हैरोइन और बाइक हुई बरामद
- थाना कैंट में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगे की पूछताछ में जुटी पुलिस, थाना सिटी फिरोजपुर में भी पहले से एक और केस दर्ज
फिरोजपुर (राजेश मेहता/मनीष रोहिल्ला). सरहदी जिले फिरोजपुर में गोविंद नाम का एक तस्कर बीते बरसों में चिट्टा (हैरोइन) बेच-बेचकर हजारों युवाओं की जिंदगियां बर्बाद कर चुका है। आखिर जवानी की नसें खोखली कर रहा यह तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। दरअसल, बीते दिनों चिट्टे का नशा करते दो लोगों के वीडियो सोशल मीडिया के जरिये सामने आने के बाद फिरोजपुर पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठे थे। इन वीडियोज में नशेड़ियों ने खुद दावा किया था कि पुलिस वाले थोड़े-बहुत पैसे लेकर या मुफ्त में नशा लेकर उन्हें छोड़ देते हैं। इतना ही नहीं, पुलिस वाले सिर्फ छोटे-मोटे नशेडियों पर ही कार्रवाई करते हैं, लेकिन नशा तस्करी में लिप्त बड़े मगरमच्छ यूं ही पुलिस की नाक तले अपना काम करते हैं। शब्द चक्र न्यूज ने इस तथ्य को प्रमुखता से प्रकाशित करते हुए फिरोजपुर पुलिस से नशे के सौदागरों को पकड़ने की अपील की थी। अब एसपी-डी रणधीर कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने सिस्टम की आंखों में धूल झोंककर लंबे वक्त से फिरोजपुर शहरी, फिरोजपुर छावनी और आसपास के ग्रामीण इलाके में चिट्टे (हैरोइन) की तस्करी कर रह रहे इस आरोपी को जेल की सलाखों में पहुंचा ही दिया, जहां इसकी असल जगह थी। बहरहाल, आरोपी से पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें
फिरोजपुर पुलिस पर आरोप लगाते हुए क्या दावा किया था नशेड़ियों ने, देखें Viral हुए VIDEO
इस बारे में जानकारी देते हुए सीआईए स्टाफ के सब इंस्पैक्टर तरसेम शर्मा ने बताया कि एसपी-डी रणधीर कुमार के दिशा-निर्देश में जिले की पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पूरी ईमानदारी से काम कर रही है। इसी कड़ी में बीते दिन इसी कड़ी में बीते दिन गोविंद उर्फ सोढी नामक एक नशा तस्कर को नशे की पुड़िया के साथ धर-दबोचा, जिसे वह किसी को सप्लाई करने के लिए जा रहा था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ नशे और दूसरे अपराधों को लेकर संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश के संबंध में कैंट में जिला अदालत के पास गश्त कर रहे थे। अचानक एक गुप्त सूचना मिली कि हैरोइन बेचने का धंधा कर रहा एक निकटवर्ती गांव का रहने वाला गोबिंद उर्फ सोढी नामक शख्स वक्त बिना नंबर की मोटरसाइकल पर गांव झोंक हरीहर से कैंट की तरफ आ रहा है। पुलिस ने रास्ते में नाकाबंदी करके संबंधित आरोपी को तुरंत काबू कर लिया। तलाशी में उसके पास से 50 ग्राम हैरोइन बरामद हुई है।
उधर, सूत्रों की मानें तो तस्कर गोविंद के सरहद पार पाकिस्तान के तस्करों के साथ भी संबंध हो सकते हैं। यह भी हो सकता है कि यह तो सिर्फ एक मोहरा हो और इसके अलावा भी नशे के बड़े-बड़े सौदागर फिरोजपुर और आसपास की जवानी को नशे के गड्ढे में डालने का काम रहे हों। आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की जाए तो कई बड़े खुलासे होने की पूरी-पूरी संभावना है। कुछ लोगों की तरफ से दबी जुबान में कही जा रही बातों पर गौर करें तो न सिर्फ गोविंद, बल्कि इसके जैसे बहुत से लोग राजनैतिक शह के चलते पुलिस की कार्रवाई से बचे रहते हैं। फिरोजपुर पुलिस चाहे तो किसी भी आरोपी के बचने की संभावना नहीं है।
इस संबंध में शब्द चक्र न्यूज की तरफ से जब एसपी-डी रणधीर कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पकड़े गए गोविंद नामक नशा तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ थाना कैंट में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। अभी तक की जांच के दौरान पता चला है कि उसके खिलाफ थाना सिटी फिरोजपुर में भी पहले से एक केस दर्ज है। फिलहाल उससे पूछताछ का क्रम जारी है। कोर्ट रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश करके आगे की पूछताछ में आरोपी से और बड़े खुलासे हो सकते हैं और जिस-जिस के भी नाम सामने आए, पुलिस उसे बख्शेगी नहीं।