चंबा (राजेंद्र ठाकुर). हिमाचल प्रदेश के चंबा में शुक्रवार को फिर से एक घर में आग लग जाने से दो परिवार खुले गगन के तले आ गए। आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है, लेकिन इसकी वजह से देखते ही देखते दोमंजिला मकान राख के ढेर में तब्दील हो गया। फिलहाल अगलगी की घटना में हुए नुकसान का आंकलन किए जाने के प्रयास जारी हैं, वहीं पीड़ित परिवारों ने भी सर्दी के इस मौसम में सिर ढकने के लिए जुगत लगानी शुरू कर दी है।
घटना चंबा जिला मुख्यालय से सटे गांव सिंगी की है। शुक्रवार को यहां एक मकान में अचानक आग लग गई। इस दोमंजिला मकान में ज्ञानचंद पुत्र दुनीचंद और त्रिलोकी नाथ पुत्र चतरो रहते थे। जैसे ही धुआं उठते देखा, ग्रामीणों ने तुरंत आग पर काबू पाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए। कड़ी मशक्कत के बाद लकड़ी के मकान से उठती आग की लपटों को बुझा पाना काफी मुश्किल हो गया। देखते ही देखते ऊपरी मंजिल पूरी तरह जल गई। इस घटना में लाखों रुपए के नुकसान के का अनुमान है।