भरत चक्रराजनीति

आय से अधिक संपत्ति के मामले में कुशलदीप सिंह ढिल्लों की जमानत खारिज, अब अगली सुनवाई 7 जून को

फरीदकोट. पंजाब के फरीदकोट में विजिलैंस ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार किए नेता कुशलदीप सिंह उर्फ किक्की ढिल्लों को सोमवार को उस वक्त गहरा झटका लगा, जब एडिशनल ड्रिस्टक व सेशन जज जगदीप सिंह मरोक की अदालत ने ढिल्लों की जमानत याचिका खारिज  कर दी। विजिलैंस ने किक्की ढिल्लों के साथ-साथ उनके दो साथियों (फरीदकोट जिले गुरसेवक सिंह और फिरोजपुर जिले के गांव नानकसर शहीद निवासी राजविंदर सिंह) पर भी भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है।

बता दें कि 16 मई को पंजाब विजिलैंस ब्यूरो ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में फरीदकोट के नेता कुशलदीप सिंह उर्फ किक्की ढिल्लों को गिरफ्तार किया था। 17 मई को ढिल्लों को पेश करके 10 दिन का पुलिस रिमांड मांगा गया, लेकिन उस दौश्गरान अदालत ने सिर्फ 5 दिन यानि 22 मई तक के लिए रिमांड पर भेजा था। इसके बाद  विजिलैंस द्वारा ढिल्लों को अदालत में पेश करके 3 दिन का रिमांड यह कहते हुए मांगा गया कि ढिल्लों सवालों का जबाव नहीं दे रहे हैं, जबकि इनसे अभी कई जानकारियां हासिल करनी बाकी हैं।अदालत ने 2 दिन दिन का रिमांड मंजूर किया।

24 मई की दोपहर 2 दिन की विजिलैंस रिमांड खत्म होने पर अदालत ने किक्की ढिल्लों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इसी बीच उनकी तरफ से लगाई गई जमानत याचिका पर भी सुनवाई चल रही थी। सोमवार को दाेनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद कुशलदीप सिंह उर्फ किक्की ढिल्लों की जमानत याचिका खारिज कर दी है। अब इस मामले में किक्की ढिल्लों की 7 जून को फिर पेशी है और उस दौरान ही पता चल सकेगा कि कोर्ट ढिल्लों के खिलाफ और क्या एक्शन लेती है।

हालांकि न्यायिक हिरासत में जाने से पहले ढिल्लों ने मीडिया के सामने कहा था कि उनकी सारी संपत्तियों का रिकॉर्ड सार्वजनिक है। ऐसे में उन्हें किसी बात की चिंता नहीं है। ढिल्लों ने न्यू चंडीगढ़ में एक फार्म हाउस बनाया है। फरवरी महीने में विजिलैंस ने इसकी पैमाइश की थी। उनकी अन्य संपत्तियों की भी पैमाइश की गई। आय से अधिक संपत्ति के मामले में विजिलैंस ब्यूरो ने फरीदकोट के पूर्व कांग्रेसी विधायक कुशलदीप सिंह किक्की ढिल्लों को गिरफ्तार किया है। विजिलैंस ने किक्की ढिल्लों के साथ-साथ उनके दो साथियों (फरीदकोट जिले गुरसेवक सिंह और फिरोजपुर जिले के गांव नानकसर शहीद निवासी राजविंदर सिंह) पर भी भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Hacklinkjojobet girişporno izlecasibom girişcasibomcasibom güncel girişcasibom girişgmail satın alPhising Sitemynet oyunMatadorbetcasibomGrandpashabetcoinbarcasibomvaycasinohomegebze escortcasinolevantcasinolevantpusulabettaksim escortcasibom girişbetkomnisanbetbeylikdüzü escort
Hacklink