दागदार हुई Delhi Police की वर्दी, खैरात में नौकरी पर लगे 4 भ्रष्ट पुलिस वालों ने घर में घुसकर लूटी साढ़े 10 लाख की नकदी और गहने; Arrest
नई दिल्ली. एक ओर देश की राजधानी की पुलिस पूरी तरह से लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी पर खरी नहीं उतर रही, वहीं लुटेरी भी है। शब्द चक्र डिजिटल मीडिया यह बात किसी व्यक्ति विशेष के साथ किसी विशेष द्वेष में नहीं लिख रहा, बल्कि यह हकीकत है। ध्यान रहे कि बीते वक्त में दिल्ली में कोर्ट में घुसकर गोलीबारी की कई वारदात हो चुकी हैं। घटना के बाद पुलिस लकीर ही पीटती नजर आती है, पर इस बार तो एक बेहद गंभीर आरोप पुलिस पर लगा है। आरोप है कि दिल्ली पुलिस में खैरात की नौकरी पाने वाले चार भ्रष्ट कर्मचारियों ने एक घर में घुसकर साढ़े 10 लाख रुपए की नकदी, गहने और एटीएम कार्ड वगैरह लूटे हैं। शिकायत के बाद इन भ्रष्टाचारियों को फिलहाल गिरफ्तार कर लिया गया है।
मामला सारंगपुर का है। दरअसल, 19 अप्रैल की देर रात यहां के क्रिप्टो करंसी कारोबारी रजनीश ने घर में लूटपाट की शिकायत की थी। पुलिस को दिए अपने बयान में उसने बताया कि रात में वह अपनी महिला मित्र के साथ मौजूद था। अचानक कुछ लोगों ने उसका नाम लेकर दरवाजा खुलवाया और अंदर घुसते ही खुद को दिल्ली पुलिस की साइबर सैल से बताकर मारपीट पर उतर आए। इसके बाद घर में रखे 10 लाख 50 हजार रुपए, सोने की चेन, एटीएम कार्ड लूटकर फरार हो गए।
शिकायत दर्ज करने के बाद थाना प्रभारी इंस्पैक्टर केबी झा के नेतृत्व में जांच कर रही पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दिखी कार की नंबरप्लेट के जरिये एक आरोपी को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर फिर चार और को पकड़ा। बड़ी हैरानी होगी जानकर कि पकड़े गए पांच में से चार आरोपी खुद पुलिस वाले हैं। इनमें रोहिणी निवासी मनीष राय नामक एक आरोपी कुछ महीने पहले तक शिकायतकर्ता रजनीश के साथ काम करता था। उसने पुलिस कर्मचारी विजय को बताया कि रजनीश के घर पर लगभग 25 लाख रुपए हर वक्त तैयार होते हैं। इसके बाद सभी अरोपियों ने रजनीश से लूटपाट की साजिश बनाई और लूट के बाद मनीष को 1 लाख 20 हजार रुपए दिए थे।
पुलिस की जांच टीम ने बताया कि पकड़े गए चारों आरोपी विजय शर्मा, दीपक यादव, मंजेश राणा और अंकित कसाना अनुकंपा के आधार पर दिल्ली पुलिस में भर्ती हुए थे। इनमें से तीन के पिता की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई थी, वहीं चौथे की मां दिल्ली पुलिस में सब इंस्पैक्टर थी। वर्दी के साथ गद्दारी करके अंजाम दी गई एक लूट से पर्दा उठने के बाद फिलहाल विभागीय टीम इस तरह की अन्य वारदातों को लेकर भी पूछताछ कर रही है।