Mid-Day Meal की खिचड़ी में निकला मरा हुआ सांप; जानें क्या हुआ पता चलने से पहले खा चुके बच्चों का?
अररिया. इस बात में कोई दो राय नहीं कि सरकारी स्कूलों में बच्चों की गिनती बढ़ाने के लिए दोहपर के खाने (Mid-Day Meal) की व्यवस्था की गई है, लेकिन कई बार यह व्यवस्था जानलेवा अव्यवस्था में तब्दील हो जाती है। कभी सड़क चुके अनाज से पकाया भोजन मिलता है, कभी इस भोजन में छिपकली तो कभी कोई दूसरा विषाक्त जीव मिलने की वजह से नन्हे-नन्हे बच्चों की जिंदगी दांव पर लग जाती है। शनिवार को बिहार के अररिया से सामने आई एक खबर के मुताबिक मिड-डे मील की खिचड़ी में मरा हुआ सांप मिला है। जैसे ही इस यह सामने आया, खाना परोसने का काम तुरंत बंद कर दिया गया। हालांकि पता चलने तक खिचड़ी खा चुके दर्जनों बच्चों की हालत बिगड़ना भी स्वाभाविक सी बात है। ताजा स्थिति जानने के लिए इस न्यूज आर्टिकल के अंत तक बने रहें शब्द चक्र न्यूज के साथ…
मामला अररिया जिले के फारबिसगंज (Forbesganj) इलाके में पड़ते अमौना हाई स्कूल का है। बताया जा रहा है कि स्कूल में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया, जब मिड-डे मील परोसे जाने के दौरान एक बच्चे की थाली में डाली गई खिचड़ी में सांप का बच्चा भी साथ ही परोसा गया। यह खबर पता चलते ही खाना बांटने की प्रक्रिया को तुरंत रोक दिया गया। उधर, इससे पहले खाना लेकर खा चुके बहुत सारे बच्चों को उल्टी भी होने लग गई।
जहर से प्रभावित बच्चों को आनन-फानन में फारबिसगंज अस्पताल में भेजा गया, वहीं इस घटना के बाद स्कूल परिसर में हंगामा मच गया। सैकड़ों की संख्या में बच्चों के परिजन स्कूल पहुंच गए और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ हंगामा करने लगे। आनन-फानन में सभी बच्चों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल फारबिसगंज में भर्ती कराया गया है। दूसरी ओर मौके पर जांच के लिए एसडीएम (SDM), एसडीओ (SDO), डीएसपी (DSP) समेत कई अधिकारी पहुंचे हुए हैं। बताया जा रहा है कि एनजीओ के द्वारा बनाया गया मिड-डे मील का भोजन बच्चों को दिया गया था।
उधर, इसी के साथ उल्लेखनीय पहलू यह भी है कि इस तरह की यह पहली घटना नहीं है। देशभर के किसी न किसी स्कूल से ऐसी कोई न कोई घटना सामने आती ही रहती है। इन्हीं में से एक घटना बिहार के छपरा जिले की भी काफी चर्चा में रही थी, जब मिड-डे मील में छिपकली गिरी मिली थी और यह खाना खाने से 35 से अधिक बच्चों की तबीयत खराब हो गई थी।