राजेन्द्र ठाकुर/चंबा
हिमाचल प्रदेश में अक्सर पुलिस नशा तस्करों के पैर उखाड़ दे रही है, लेकिन बावजूद इसके ये लोग बाज नहीं आ रहे। नशे की खेप को इधर-उधर पहुंचाने के लिए आए दिन नए-नए तरीके निकाल रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बुधवार को चंबा से सामने आया है। यहां पुलिस ने सवारियों से भरी एक बस को रुकवाया तो इसमें सवार एक युवक के हाथ-पैर फूल गए। इसके बाद शक यकीन में बदला और उसे 523 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करके आगे की छानबीन शुरू कर दी गई है कि नशे की यह खेप वह कहां से लाया था और कहां लेकर जा रहा था।
चंबा के पुलिस अधीक्षक (SP) अभिषेक यादव ने बताया कि विशेष जांच इकाई (SIU) ने बुधवार सुबह चंबा-जोत मार्ग के ओबड़ी चौक पर नाका लगा रखा था। इसी दौरान होली से कांगड़ा-पालमपुर को जा रही एक निजी बस जब चंबा की तरफ से आई तो पुलिस ने इस रुकवा लिया। जैसे ही पुलिस ने बस में सवार लोगों की तलाशी शुरू की, सीट नंबर 36 पर सवार एक युवक घबरा गया। उसकी संदिग्ध हरकत देखकर पुलिस टीम ने कड़ाई से पूछताछ की तो युवक ने अपनी पहचान चुराह तहसील के भलुई निवासी विक्की के रूप में कराई।
पुलिस ने तलाश में उसके पास मौजूद बैग से चरस बरामद की है, जिसका वजह 523 ग्राम निकला। पुलिस अधीक्षक (SP) अभिषेक यादव ने बताया कि इसके बाद संबंधित युवक को तुरंत प्रभाव से हिरासत में लेते हुए उसके खिलाफ चंबा थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि यह चरस कहां से लाई गई थी और कहां पहुंचाई जानी थी।