सरकारी स्कूल के 300 Students का भविष्य दांव पर; ग्रामीणों ने CM को भेजी स्टाफ पूरा करने की मांग, दी तालाबंदी की चेतावनी
- जिला परिषद सदस्य मनोज मनु और ग्राम पंचायत प्रधान कंचना कुमारी ने किया उपायुक्त अपूर्व देवगन से मिलने पहुंचे ग्रामीणों का नेतृत्व
- कहा-प्रधानाचार्य, अंग्रेजी के लैक्चरर, TGT Arts, TGT Medical, Non Medical, भाषा अध्यापक, अधीक्षक, और लिपिक तक के कई पद खाली
- यहां तैनात शिक्षकों की ड्यूटी पेपर चैकिंग में लगी होने की वजह से हालात और भी खराब हुए; सवाल-द्रोणाचार्य बिना कैसे अर्जुन बन पाएंगे बच्चे
राजेन्द्र ठाकुर/चम्बा
हिमाचल प्रदेश में सत्ता बदल गई। दावे करने वाले चेहरे बदल गए, लेकिन हालात जस के तस हैं। इस वक्त बात हो रही है आकांक्षी जिला चंबा के सामरा में चल रहे गवर्नमैंट सीनियर सैकंडरी स्कूल की। यहां टीचर्स की बड़ी कमी है और इसके चलते यहां पढ़ रहे क्षेत्र के 300 बच्चों का भविष्य दांव पर लगा हुआ है। इसी समस्या से सरकार को अवगत करवाने के लिए डुलाड़ा ग्राम पंचायत के लोग जिले के नए उपायुक्त अपूर्व देवगन से मिला है। जिला परिषद सदस्य मनोज मनु के नेतृत्व में इन लोगों ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नाम एक मांगपत्र भेजकर यथाशीघ्र इस पर एक्शन लेने की अपील की है। साथ ही इन लोगों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही इस समस्या का कोई हल नहीं निकाला गया तो मजबूर होकर स्कूल के गेट पर ताला लगाकर धरना देना पड़ेगा।
अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित डुलाड़ा ग्राम पंचायत के लोगों का नेतृत्व कर रहे जिला पार्षद मनोज मनु ने बताया कि यहां के सामरा गांव में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य, अंग्रेजी के लैक्चरर, TGT Arts, TGT Medical, Non Medical, भाषा अध्यापक, अधीक्षक, और लिपिक तक के बहुत से पद खाली पड़े हैं। जो शिक्षक यहां तैनात हैं, उनकी ड्यूटी पेपर चैकिंग में लगी हुई है। ऐसे में यहां पढ़ने वाले 300 विद्यार्थियों का भविष्य दांव पर लगा हुआ है। समझ में नहीं आता कि द्रोणाचार्य के बिना बच्चे कैसे अर्जुन बन पाएंगे।
उनकी मांग है कि सबसे पहले तो पेपर चैकिंग में लगी ड्यूटी रद्द की जाए। साथ में ही यहां खाली पड़े पदों को भरने के लिए यथाशीघ्र उपयुक्त कदम उठाया जाए। इसी मांग को लेकर आज वो उपायुक्त से मिले हैं। उपायुक्त के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को मांगपत्र भेजा है। वहीं इस मौके पर मौजूद ग्राम पंचायत डुलाड़ा की प्रधान कंचना कुमारी ने बताया कि काफी समय से सामरा स्कूल में अध्यापकों के पद खाली चल रहे हैं।
जिला पार्षद मनोज मनु और ग्राम पंचायत प्रधान कंचना के साथ मौजूद उप प्रधान बलदेव सिंह, सुरेंद्र भारद्वाज, निर्मला ठाकुर बीडीसी, अनीता, सीमा, प्रवीण, हेम राज, नीटू, अंजू, किरण, सैनो राम, चंद्रेश कुमारी, दिलो और अन्य लोगों ने प्रशासन से इस समस्या का जल्द से जल्द हल निकालने की अपील की है। साथ ही चेतावनी भी दी है कि आखिर में स्कूल को तालाबंदी करके धरना देने को मजबूर होना पड़ेगा।