-
भूमिपूजन के बाद विधायक नीरज नैय्यर ने कहा-हर गांव को सड़क मार्ग से जोड़ेगी प्रदेश की सरकार
-
चंबा हलके के सर्वांगीण विकास को बताया अपनी प्राथमिकता, इलाके के लोगों की समस्याएं भी सुनी
राजेन्द्र ठाकुर/चंबा
चंबा के विधायक नीरज नैय्यर ने गुरुवार को हलके के गांव कलौता में 37.78 लाख रुपए से बनने वाली सड़क का भूमिपूजन किया। कलौता से कोनी-की-बेही तक की सड़क के भूमिपूजन के बाद उन्होंने कहा कि सड़क का निर्माण कार्य जल्द शुरू करके छह महीने के भीतर इसे पूरा कर लिया जाएगा और आम जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। इससे ग्राम पंचायत कलौता से कोनी-की-बेही के लगभग दस गांवों को सीधा लाभ होगा। उन्होंने कहा कि सड़कें प्रदेश के लोगों की भाग्यरेखाएं हैं। इस समय प्रदेश में सड़कों का बड़ा नैटवर्क उपलब्ध है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़कों का व्यापक विस्तार किया जा रहा है। हर क्षेत्र को सड़क से जोड़ने का संकल्प किया गया है, ताकि ग्रामीण आर्थिकी का रूपांतरण हो सके।
भूमिपूजन समारोह में आए कॉन्ग्रेस विधायक नीरज नैय्यर ने कहा कि चंबा विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता है। यहां बिजली, स्वच्छ पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क और सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए वह पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि लोगों के सहयोग और मांगों को ध्यान में रखकर क्षेत्र का योजनात्मक विकास करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार लोगों के विश्वास और भावनाओं को ध्यान में रखकर ही योजनाओं का क्रियान्वयन करेगी, ताकि लोगों को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सकें।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को विकास के सभी मानकों पर सर्वोच्च स्तर पर स्थापित करना ही वर्तमान प्रदेश सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के सशक्त नेतृत्व में प्रदेश सरकार इस दिशा में तीव्रता के साथ आगे बढ़ रही है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि विभिन्न वर्गों के कल्याण के लिए कार्यान्वित की जा रही योजनाओं से लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल खोलने जा रही है। इन स्कूलों में विद्यार्थियों को बेहतरीन शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
इसके बाद नीरज नैय्यर ने लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने अधिकांश लोगों के कष्टों का मौके पर ही निवारण किया और बाकी समस्याओं के समाधान के लिए सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। उधर, इस अवसर पर विधायक के साथ उनकी पत्नी भारती नैय्यर, अध्यक्ष ब्लॉक कॉंन्ग्रेस कमेटी चंबा करतार सिंह ठाकुर, महासचिव भानू प्रताप जसरोटिया, दीपक कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग जीत सिंह ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।