दहेज में Bulldozer लेकर विदा हुई IAS की तैयारी कर रही लड़की, जानें क्या करता है दूल्हा योगी
हमीरपुर. उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में शादी में दहेज में दिया गया एक गिफ्ट हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। भई! ये गिफ्ट है ही इतना खास। एक तो यह अनोखा दहेज हासिल करने वाले युवक की शख्सियत, दूसरा IAS की तैयारी कर रही इसे लाने वाली दुल्हन, तीसरा इसे गिफ्ट करने वाले दुल्हन के पिता की भावना और पिछले कुछ दिनों से बच्चे-बच्चे की जुबां पर छाए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी से इसका कनैक्शन तो इसे और भी ज्यादा खास बना देता है। …तो जानना नहीं चाहेंगे कि ऐसा कौन सा गिफ्ट है ये…। आइए बताते हैं…
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को नौसेना में तैनात भरुआ सुमेरपुर क्षेत्र के गांव सौखर निवासी योगेंद्र चक्रवर्ती उर्फ योगी की शादी देवगांव निवासी नेहा के हुई है। जब मेहमान यहां मेहमानखाने में पहुंचे तो वहां खड़े बुलडोजर को देखकर हैरान हो गए। शादी का माहौल हो और इस बीच एक बुलडोजर गुब्बारों से सजा हो तो कौतुहल तो बनता है। यह माजरा उस वक्त लोगों की समझ में आया, जब दूल्हे योगी ने द्वारचार के बाद बुलडोजर का पूजन किया।
योगी के ससुर परशुराम ने बताया कि बेटी नेहा सिविल सेवा की तैयारी कर रही है। वह बेटी-दामाद को कुछ खास देना चाहते थे। पहले सोचा कि पैसे दे दें, फिर लगा कि पैसे तो खर्च हो जाएंगे। कार का विचार आया तो दामाद के नौकरी के सिलसिले में बाहर रहेने के चलते इसके यूं ही खड़ी रहने की सोचकर इस भी टाल दिया। दो विचार नकारने के बाद भी दिमाग में कुछ अलग करने की उधेड़-बुन चलती रही अगर बेटी की नौकरी न भी लगे तो कम से कम उसकी आय होती रहे और वह ससुराल वालों की मदद भी कर सके। अचानक बुलडोजर का ख्याल आया। विचार थोड़ा हटकर था, सो अच्छा लगा और किश्तों पर एक बुलडोजर खरीद लिया।
गजब की बात है कि दामाद के बाहर रहने के चलते कार का विचार त्याग चुके परशुराम से वैसा ही सवाल बुलडोजर को लेकर किया गया तो उन्होंने कहा कि इसकी जिम्मेदारी वह खुद उठाएंगे। जो भी आमदनी होगी, बेटी को सौंप देंगे। इससे लगातार आय होगी और बेटी के ससुराल वाले भी खुश रहेंगे।
चलन में भी है बुलडोजर
उल्लेखनीय बात यह है कि प्रदेश में योगी सरकार ने माफिया और दंगाइयों के अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलाया तो विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद कई जगह कार्यकर्ता इसी पर झूमते हुए जश्न मनाते दिखे। कई रैलियों में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्वागत के लिए बुलडोजर खड़े देखे गए। इसके बाद यह इतना ट्रैंड में आया कि कोई बुलडोजर पर बारात निकाल रहा है तो कोई किसी और तरीके से अपनी खुशी में बुलडोजर को शामिल कर रहा है। इसी बीच अब हमीरपुर के भरुआ सुमेरपुर की नेहा की शादी भी यादगार हो गई।